पत्रकारों को 60 साल के बाद पेंशन मिलना चाहिए- श्री यादव
प्रतापगढ़।राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का पत्रकार सम्मेलन राजस्थान इकाई अरनोद जिला प्रतापगढ़ के द्वारा गोतमेश्वर धाम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अरनोद उपखंड अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चरण के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें विशेष अतिथि सरपंच उदय लाल मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष बालू राम डांगी प्रदेश सचिव पूजा ठाकुर होशंगाबाद प्रदेश सचिव पूनम शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष ईश्वर सिंह के अतिथि में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागीय अधिकारी श्री अभिषेक चारण ने कहा कि पत्रकार को सही सच्ची निष्पक्षता पूर्ण खबर का प्रशासन करना चाहिए जिससे विश्वसनीयता बनी रहे।
वहीं संस्था के प्रमुख श्री के सी यादव साहब महानियंत्रक ने कहा कि पत्रकारों को 60 साल के बाद पेंशन मिलना चाहिए क्योंकि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार समाचार ढूंढ कर लाता है ।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डीके शर्मा वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा मामा रतलाम रितेश मेहता जिला अध्यक्ष आंचलिक पत्रकार संघ आलोट से दिनेश जांगलवा रवि खींची तारु सिंह यादव महेश यादव रविंद्र जैन प्रतापगढ़ श्री रंजन जी स्वामी नीमच कुशलगढ़ से श्रीमती यादव सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का सम्मान राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वकील खान मध्य प्रदेश सचिव दिनेश जांगलवा सहित कई अन्य की उपस्थिति में वकील खान द्वारा साफा साल सम्मान पत्र वह शील्ड देकर सम्मानित किया एवं आभार माना।