मंदसौर जिलासीतामऊ
पोषण माह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिशनिया- प्रोजेक्ट सुवासरा अंतर्गत शासकीय कन्या उमावि सुवासरा में पोषण माह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बालिकाओं को इस कार्यक्रम का महत्व बताया गया, बालिकाओं को शिक्षा,स्वास्थ्य , एनीमिया के कारण और रोकथाम कि समझाइश दी गयी, आयरन टेबलेट का नियमित सेवन करने, माहवारी स्वच्छता, लिंगानुपात, बालिकाओं के लिए शिक्षा का महत्त्व,उचित खानपान व्यवहार अपनाने आदि के बारे में बताया गया। इसमें स्कूल की बालिकाएं शिक्षक महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सोनल ऊबेजा , परियोजना समन्वयक हेमंत मोर्वी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।