कुकड़ेश्वर में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा कारसेवकों का किया सम्मान
नीमच
डॉ बबलु चौधरी
अयोध्या में 500 वर्षों के लंबी लड़ाई के बीच कई बार आंदोलन हुए वर्ष 1990 -92 मैं कुकड़ेश्वर से हिंदू समाज का एक जत्था कार सेवा के लिए अयोध्या पहुंचा था उस समय हिंदू समाज ने कई मुसीबत का सामना करते हुए दो बार कार सेवा की दूसरी बार कार सेवा में हिंदू समाज को सफलता मिली तब से आज तक कार सेवकों के मन में यह था कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता हम चैन की नींद नहीं सोएंगे वह दिन आज आ गया है की अयोध्या में प्रभु श्री राम का मन्दिर बन कर तैयार हे और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है हजारों हजार कार सेवकों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया इस खुशी में कुकड़ेश्वर विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल तथा हिंदू जागरण मंच के द्वारा कार सेवा में गए कार सेवकों का सम्मान समारोह सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में राम कथा वाचक श्री देव कृष्ण जी शास्त्री गुरु जी की उपस्थिति में गुरु जी के कर कमलो द्वारा कार सेवकों का सम्मान किया गया जिसमें स्वर्गीय मंगल जी पटवा के सुपुत्र विवेक पटवा, रामकिशन मालवीय पूर्व सरपंच, युगल किशोर व्यास के सुपुत्र असीम व्यास, शंकर लाल मालवीय रामायण मंडल वाले, भगवती प्रसाद सोनी, स्वर्गीय सुंदरलाल जी मोदी सुपुत्र बाबूलाल मोदी, जगदीश चंद्र बैरागी, स्वर्गीय
मोहनलाल जी बारीवाले सुपुत्र कन्हैया लाल जी बारीवाला, रमेश चंद्र नामदेव, स्वर्गीय श्री माता लाल जी खुंवार पोत्र जीतू खुंवार का सम्मान गुरूजी द्वारा तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर श्री फल द्वारा सम्मान किया गया साथ ही बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा भी सभी कार सेवकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक माताएं बहने पत्रकारगण उपस्थित थे सभी का आभार हिंदू जागरण मंच के मंगल कच्छावा द्वारा माना गया