मल्हारगढ़मंदसौर जिला
मल्हारगढ़ नगर परिषद सोनम वाल्मीकि ने जातिवाद व भेदभाव के कारण दिया इस्तीफा.
मल्हारगढ़- नगर परिषद में जब मची धमाल जब सोनम वाल्मीकि इस्तीफा देने पंहुची।जब सीएमओ आरती गरवाल वहां मौजूद थी वहां सीएमओ ने इस्तीफा स्वीकार किया।लेकिन जब मल्हारगढ़ नगर परिषद की सभापति सोनम वाल्मीकि द्वारा बताया गया कि मेरे साथ नगरपरिषद में अध्यक्ष द्वारा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग व जातिवाद भेदभाव किया जाता है।और यह भी बताया गया अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार के रूप में ठेकेदारों से 15% प्रतिशत कमीशन लिया जाता है।जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर महोत्सव के रूप में सभी हिंदुओ को एक करने में लगे है वही यह जातीवाद व भेदभाव एक बड़ा मुद्दा इस मल्हारगढ़ परिषद में धब्बे के रूप में उभर रहा है।वही इसी मल्हारगढ़ क्षेत्र के विधायक व उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा भी एक दलित समाज से है तो दलित के समाज से इस सभापति सोनम वाल्मीकि के साथ भेदभाव एक गम्भीर रूप से उभरकर आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटो का समीकरण भी बिगाड़ सकती है।साथ ही इससे पहले भी अध्यक्ष द्वारा एक अल्पसंख्यक सभापति को नगरपरिषद में सभापति पद से हटा दिया गया था ।और सोनम वाल्मीकि द्वारा कहा गया कि वार्ड में विकास कार्य भी अब तक नही दिए ना ही मेरी कोई सुनवाई हुई इसलिए मुझे इस सभापति पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।