गरोठमंदसौर जिला

नगर परिषद गरोठ ने लिया निर्णय, विद्युतीकरण सुधार को लेकर लगेंगे 300 नए पोल , 62 फीट चौड़ा होगा खड़ावदा रोड़ 

*****———-********

साधारण सभा बैठक में 32 में से 30 प्रस्तावों पर सहमति , 6 कांग्रेस पार्षदों ने किया वॉकआउट

गरोठ-नगर में सड़कों के कार्यों में सुधार के बाद अब नप ने शहर के विद्युतीकरण व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की योजना बनाई है , इसके लिए विभिन्न वार्डों में केबल लगाना, नवीन विद्युत पोल, मकानों से जाती विद्युत लाइन को शिफ्ट सहित स्टेट लाइटों में सुधार किया जाएगा , साथ ही खड़ावदा रोड़ अस्पताल चौराहे से आम वाली पुलिया तक 550 मीटर रोड को 62 फीट चौड़ा किया जाएगा , शहर के बायपास के लिए नप शासन को पत्र लिखेगी।जानकारी मंगलवार को नप के साधारण सभा की बैठक में दी गई , पीआईसी और पीवीसी की बैठक में 32 प्रस्तावों में से 30 प्रस्तावों को सर्वसम्मति पारित किया , वहीं बैठक को कांग्रेस के 6 पार्षद बीच छोड़कर चले गए।जानकारी के अनुसार मंगलवार 11 बजे आयोजित हुई नप की साधारण सभा शाम 4 बजे तक चली , यह नप अध्यक्ष राजेश सेठिया, उपाध्यक्ष महेश मालवीय, पार्षदों सहित विधायक व सांसद प्रतिनिधि की मौजूदगी में शुरू हुई , इस दौरान कांग्रेस के पार्षद हरियाबाई ग्वाला, कैलाशीबाई ननेरा, गीताबाई मेघवाल, ललित चंदेल, संगीता चंदेल, संगीता जादौन बैठक छोड़कर बाहर आ गए , कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि 1 साल से लगातार सफाई व्यवस्था को लेकर रहवासियों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं , लेकिन परिषद अध्यक्ष की मनमानी के चलते कांग्रेस वार्डों में सफाई नहीं हो पा रही है , शिकायतों का संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने से सभी ने साधारण सभा की बैठक से विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करते हुए वॉकआउट किया है।विकास कार्यों से ध्यान भटकाना ही इनका मकसद वॉकआउट करने पर अध्यक्ष राजेश सेठिया ने बताया कि साधारण सभा में विकास कार्यों पर चर्चा करने की बजाय बैठक से वॉकआउट कर कांग्रेस पार्षद राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं , हमने पूरे नगर में विकास कार्य की योजनाएं बनाई हैं , इसमें सभी वार्ड सम्मिलित हैं , विकास कार्यों से ध्यान भटकाना ही इनका मकसद है , हम शहर के विकास में अपनी क्षमताओं से अधिक कार्य लगातार कर रहे हैं।

इधर कांग्रेस पार्षद कार्यकर्ताओं का कहना है कि गरोठ नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सेठिया द्वारा मनमानी कर कांग्रेस वार्डो की अनदेखी कर मूलभूत सुविधा से वंचित करने पर पुतले के साथ जुलूस निकालकर थाना चौराहा रोड पर पुतला दहन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}