मंदसौर जिलासीतामऊ
मुख्यमत्री श्री यादव और देवड़ा व शुक्ला के उप मुख्यमत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई

======================
सीतामऊ- लदुना महाराणा प्रताप चोराहा पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला उप मुख्यमंत्री बनने पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला के नेतृत्व में फटाके फोड़कर की अतिस बाजी इस अवसर पर मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया मंडल कोषाध्यक्ष नीलेश जैन सोनू, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि द्वय दिनेश वर्मा ,विजय गिरोठिया पंकज लोहार युवा मोर्चा मंडल उपा अध्यक्ष रामलाल जाट नवीन द्रिवेदी ऋतुराज राठौर सत्यप्रकाश आंजना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।