आपके द्वारा किया किया रक्तदान एक नही अनेको जीवन बचा सकता है -श्रीमती कविता यादव


एक साधे समारोह में आयोजित कार्यक्रम में बाबा महाकाल की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर की विधिवत शुरुआत की गई रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक के कई कर्मचारियों ने रक्तदान किया सर्वप्रथम बैंक कर्मचारी अरविंद पाटीदार ने रक्तदान किया नगर के कई युवाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर पीड़ित मानव सेवा में सहयोग किया 41यूनिट ब्लड एकत्रित हुवा रक्तदान शिविर में सबसे आखरी में नगर के सेवाभावी डॉक्टर अमित धनोतिया ने रक्तदान किया परिषद परिवार के सदस्य नितिन चौधरी ने 20वि बार रक्तदान किया
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक ब्रांच मैनेजर स्माइल शेख साधवी ओझा रवि पाठक ईदर पाटीदार किशन एवं भारत विकास परिषद के सदस्य राकेश धनोतिया जगदीश फरक्या उमेश गेहलोत शामगढ़ नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव मौजूद थेआभार एचडीएफसी बैंक के रवि पाठक ने माना