सोसायटी के कर्मचारी ही कर रहे थे खाद की कालाबाजारी,दलौदा में तीन पर मामला दर्ज
//////////////////////////
दलोदा। सहकारिता सोसाइटी में प्राप्त मात्रा में खाद का स्टॉक होने के बावजूद किसानों को खाद वितरित नहीं करने के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है दलौदा तहसील अंतर्गत के ग्राम अमलावद सहकारी समिति केंद्र के कर्मचारियों के विरुद्ध सहकारिता निरीक्षक की शिकायत पर समिति प्रबंधक सहित तीन कर्मचारियों पर दलौदा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है।
खाद की कालाबाजारी पर कलेक्टर दिलीप यादव एवं एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में प्रशासन व सहकारिता विभाग ने बड़ी कार्यवाही है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 7-11-2023 को अमलावद प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित में 8.38 टन यूरिया खाद उपलब्ध था लेकिन संस्था के प्रभारी तथा कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान करने के उद्देश्य से किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करने के मामले में सहकारिता निरीक्षक आरसी कुमावत की शिकायत पर दलौदा पुलिस ने कन्हैयालाल पाटीदार,दिनेश यादव तथा रामलाल चंद्रवंशी के विरुद्ध 3/7 अति आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।