शामगढ़मंदसौर जिला
सगोरिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली, ली मतदान करने और करवाने कि शपथ

************////************

स्वीप की गतिविधि प्रभारी महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक खुशबू बागड़िया,सचिव श्यामसिंह तंवर,सहायक सचिव फरीद मंसूरी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलावती बाघेला,विष्णु, शिक्षक श्याम सुंदर सिसौदिया, एएनएम नेहा राठौर, सहायिका व ग्रामीण महिलाएं ग्रामीणजन ने व बच्चों ने अत्यधिक उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक खुशबू बागड़िया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।