सीतामऊ पब्लिक स्कूल संचालक से परेशान होकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया आवेदन

======================
सीतामऊ सुवासरा रोड़ भार्गव पेट्रोल पंप के सामने स्थित सीतामऊ पब्लिक स्कूल जो की स्कूल संचालक द्वारा अपने मनमाने तरीके से स्कूल की फीस वसूली जा रही है एवं तानाशाह तरीके से बच्चों के पालकों से जबरन अवैध वसूली की जा रही है आवेदक मोईज हुसैन बोहरा के सुपुत्र मुफद्दल वर्ष 2019 में 8th क्लास में पढ़ता था लेकिन कोरोना काल के समय कक्षा 9 वी की मात्र परीक्षा में शामिल हुआ था लेकिन सीतामऊ पब्लिक स्कूल द्वारा मेरे पुत्र मुकद्दल की टीसी एवं अंकसूची नहीं दी जा रही है जिसके लिए मुझे काफी परेशानी हो रही है एवं मेरे बच्चे का भविष्य बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है जबकि मेरे द्वारा मेरे पुत्र की स्कूल की फीस पूरी जमा होने के बाद भी स्कूल संचालक की तानाशाही एवं मनमानी बड़े ही जोरों पर चलाई जा रही है मुझेसे अवैध रूप से और राशि की मांग की जा रही है जो गलत हैं उसी को लेकर मेरे द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सीतामऊ पब्लिक स्कूल के खिलाफ एक आवेदन लिखित में देकर शिकायत की गई उसमें यह हवाला दिया गया कि मेरे द्वारा मेरे पुत्र मुफद्दल स्कूल में पढ़ता था जो की वर्ष 2019-20 में कोरोना काल होने के कारण स्कूल नहीं चले थे लेकिन स्कूल संचालक की दादागिरी एवं तानाशाही बड़े जोरों पर हैं ऐसे में सीतामऊ पब्लिक स्कूल के संचालक के ऊपर कानूनी नियमानुसार कार्यवाही कर मेरे पुत्र मुकद्दर की टीसी एवं अंकसूची दिलवाई जाए जिससे मेरे पुत्र का भविष्य न बिगड़े।