जल्द ही स्थापित होगी राजा टोडरमलजी की मूर्ति-नप अध्यक्ष श्रीमति यादव

*******************************
शामगढ़-अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की स्थापना दिवस 11 मई के शुभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता यादव द्वारा रोड राजा टोडरमल मार्ग पर राजा टोडरमल जी की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा पोरवाल समाज और पोरवाल युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष महोदय के निवास स्थान पहुंचकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और निवेदन किया है की शीघ्रता शीघ् समाज के आदर्श पुरुष राजा टोडरमलजी महाराज की मूर्ति स्थापना की जाए इस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र( राजू भाई) यादव ने बताया है कि मेंन रोड डिवाइडर के टेंडर निकल चुके हैं और उसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में शीघ्र ही राजा टोडरमल जी की मूर्ति स्थापित करके इसका अनावरण का कार्यक्रम नगर परिषद एवं पोरवाल समाज शामगढ़ के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र संघवी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ पोरवाल समाज शामगढ़ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश फरक्या पोरवाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष राजेश मुजावदिया सचिव मनोज पोरवाल राजा मुजावदिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पोरवाल मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी नगर इकाई के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता आशुतोष रतनावत कमलेश रतनावत हरिबल्लभ पोरवाल राजमल डपकरा लोकेश मुजावदिया सहित युवा संगठन एवं समाज जन उपस्थित रहे। नप अध्यक्ष द्वारा बाहर से पधारे समाज के सभी पदाधिकारीयो को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।