रतलामजावरा

मप्र शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कालूखेड़ा को छठी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर दी श्रद्धांजलि

*************************

पूर्व मंत्री श्री कालुखेड़ा आमजनता के प्रति सेवा समर्पित भाव रखने वाले स्वच्छ राजनेता थे

संस्कार दर्शन

जावरा/ सीतामऊ। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को उनके निवास स्थान रतलाम जिले के जावरा विधानसभा के गांव कालुखेड़ा पहुंच कर उनके अनुज श्री के के सिंह के उपस्थित में मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, महंत जितेंद्र दास महाराज ठाकुर राजेंद्र सिंह राठौर बाजखेड़ी शिवनारायण डपकरा खेताखेड़ा शंकर पाठक मुवाला सहित बड़ी संख्या में पूर्व मंत्री श्री कालुखेड़ा को छठी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित जनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके आदर्श विचारों को याद किया कहा कि स्वर्गीय श्री महेन्द्र सिंह जी ने अपना सरनेम बदलकर कालुखेड़ा रख कर एक छोटे गांव का नाम प्रदेश ही नहीं देश के पटल पर रखने का काम किया है। यह हम सबके लिए गौरव है। जहां एक ओर विकास में देश प्रदेश आगे बढ़ रहा है वहीं आज कि राजनीति में बहुत विकार आने से जो व्यवस्थाओं पर काम होने चाहिए उनमें भटकाव आ रहा है। सेवा समर्पण भाव में कमी होती जा रही है।पूर्व मंत्री श्री कालुखेड़ा कि स्वच्छ राजनीति रही हमेशा विकासवादी सोंच रखने और आमजनता के प्रति सेवा समर्पित भाव रखने के कारण आपके साथ चाहने वालों का कारवां लगा रहता था। ऐसे नेता को आज भी जनता याद करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}