Uncategorizedमंदसौर जिलासीतामऊ
सचिव संगठन अध्यक्ष श्री भाटी के नेतृत्व में नवागत सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह का स्वागत कर वीर योद्धा महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की
***********************
सीतामऊ ।जनपद पंचायत में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु कुमार सिंह का सचिव संगठन अध्यक्ष दसरथ सिंह भाटी के नेतृत्व माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
स्वागत की बेला के मौके पर पीसीओ कमल सिंह मोरी श्याम प्रजापत घनश्याम पाटीदार सहित सभी सचिव उपस्थित थे स्वागत के समय सचिव संघ अध्यक्ष दसरथ सिंह भाटी एवं लाला सिंह द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की तस्वीर भेट की। तत्पश्यात सीईओं श्री सिंह द्वारा समीक्षा बैठक ली गई जिसमे पेंडिंग पीएम आवास के बारे में सभी पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया गया की आवासों को पूर्ण करवाया जाए साथ ही सरकार की अन्य हितग्राही मूलक योजना के बारे में पात्र आमजन को योजना का लाभ दिया जाए।