मंदसौर जिलासीतामऊ
शासकीय माध्यमिक विद्यालय सालरिया में शाला प्रबंध समिति का गठन किया गया,श्री राठौर अध्यक्ष नियुक्त

**************************
सालरिया- सीतामऊ विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सालरिया में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री गोविंद सिंह राठौड़ ठिकाना सालरिया को नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती संतोष बाई मांगीलाल बड़गोती को नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर समाज सेवी रमेश पोरवाल विक्रम खारोल सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह परिहार महेंद्र सिंह राठौड़ प्रधानाध्यापक शंभू लाल चौहान कंवरलाल खारोल कचरू सिंह परिहार रामप्रसाद खारोल गणपत लाल खारोल उमराव सिंह परिहार विक्रम निनामा अतिथि शिक्षक सतवीर सिंह परिहार मुकेश धनगर श्रीमती सुनीता गुर्जर विद्यार्थी एवं अनेक गांव से उपस्थित थे।