
————————————–
ताल — शिवशक्ति शर्मा
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा संपूर्ण रतलाम जिले में स्थाई वारंटियों की गिरफतारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ताल पुलिस ने भी उक्त अभियान अंतर्गत सात वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वांरटियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
ताल थाना प्रभारी करण सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा रतलाम जिले मे स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के दिशा निर्देश एवं एस डी ओ पी सु श्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे स्थाई वारंटी मान सिंह पिता हरी सिंह तंवर,अनारसिंह पिता भीम सिंह तंवर निवासी झंझारपुर जिला राजगढ एवं रामबाबू पिता मांगीलाल तंवर निवासी पुरापड़िया जिला राजगढ जो कि वर्ष 2016 के प्रकरण में स्थाई वांरटी थे एवं कल्लू उर्फ नीतिन पिता बसंती लाल निवासी खारवाकलां जो वर्ष 2013 से स्थाई वारंटी थे चारों वांरंटीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आलोट पेश किया गया जहां से मान0न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल पहुंचाने के आदेश देने पर उपजेल जावरा पहुंचाया गया।
उक्त कार्यवाही में ताल थाना प्रभारी करणसिंह पाल सहित पुलिस चौकी खारवाकलां चौकी प्रभारी एस आई दिनेश सिंह राठौर, ए एस आई बने सिंह डोडिया,प्रधान आरक्षक कमल सिंह बघेल, आरक्षक अनिल,हीरालाल एवं राजेश सेंगर की सराहनीय भुमिका रही ।