मांगों का निराकरण न होने पर पटवारी 23 अगस्त से हड़ताल पर

**********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
विगत 18/08/2023 को मध्य प्रदेश पटवारी संघ की जिला रतलाम शाखा द्वारा कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नाम पटवारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था।
जिसके अनुसार निराकरण न होने की दशा में दिनांक 23/08/ 2023 से प्रदेश के संपूर्ण पटवारी तीन दिवस के सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। किंतु शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिये जाने से आज पूरे जिले की सभी तहसीलों में पटवाररियों द्वारा तहसीलदारों को तीन दिवस के अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये। जिसके पश्चात कल से जिले के सभी 350 पटवारी तीन दिवस के अवकाश पर रहेंगे। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनाराण पाटीदार द्वारा बताया गया कि आंदोलन के अंतर्गत कल दिनांक 23/08/2023 को शासन को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु उकाला गणेश मंदिर एवं जावरा में भी गणेश मंदिर में जाकर महाआरती का आयोजन पटवारी संघ द्वारा किया जायेगा।