गरोठमंदसौर जिला
रेड रिबन क्लब ने भाषण पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का किया आयोजन

******—–******************
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब द्वारा आज महाविद्यालय में भाषण और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘एड्स के प्रति जागरूकता’ रहा। छात्रों ने अपने भाषण में कहा कि एड्स एक लाइलाज़ बीमारी है और एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का उपाय है। छात्रों ने एड्स के लक्षण, एड्स कैसे फैलता है, एड्स रोगियों के प्रति भेदभाव को दूर करना जैसे बिन्दुओं पर अपने भाषण दिये।