मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 मई 2024 मंगलवार

 

मतदान जागरूकता के लिए जनपरिषद के साथ समाचार पत्र विक्रेता संघ ने सहभागिता की

मंदसौर । सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जनपरिषद के साथ समाचार पत्र विक्रेता संघ ने नेहरू बस स्टैंड पर अखबार वितरण सेंटर पर प्रातः काल मतदाताओं की जागरूकता के लिए अपील की ओर मतदाताओं के अधिकार का उपयोग करने का अनुरोध किया ।
अखबार वितरण संघ के विजय बहादुर सिंह , देवेंद्र गुप्ता , गौरव सोनी , अशोक जैन श्याम सेठिया  दीपचंद जैन मुकेश जैन संजय राठौड़ , महावीर जैन , राहुल पोरवाल , बबलू माली , राजेश पोरवाल , ऋषभ बटवाल सहित अन्य वैंडर्स उपस्थित रहे ।
सबने सुबह सुबह मतदान की अपील करते हुए वातावरण गुंजा दिया । जोश के साथ जमकर नारे लगाये ।
जनपरिषद अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल एवं सचिव श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने अख़बार विक्रेताओं एवं वैंडर्स के प्रति धन्यवाद ओर आभार जताया ओर कहा कि आपकी अपील ओर मतदाताओं से अनुरोध का निश्चित ही प्रभाव होगा और मंदसौर संसदीय क्षेत्र में बढ़ चढ़कर 13 मई को मतदान होगा ।

====================

14 मई के दिन क्रॉस चेक के दौरान अगर फैक्ट्री के मजदूरों के हाथ में अमिट स्याही का निशान नहीं दिखने

पर फैक्ट्री पर लगेंगे ताले : कलेक्टर

मतदान दिवस के लिए बेहतर कम्युनिकेशन प्लान बनाया जाए

मंदसौर 6 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए श्रम विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि,
मतदान दिवस के दिन अवकाश रहेगा, लेकिन ऐसी विशेष संस्था या फैक्ट्री जहां पर कार्य बंद नहीं हो सकता।
जहां पर कार्य तीन शिफ्ट में चलता है, ऐसे संस्थानों पर काम करने वाले मजदूर मतदान करने से वंचित नहीं
रहने चाहिए। ऐसी फैक्ट्री एवं संस्थाओं की 14 मई के दिन एफएसटी टीम के द्वारा जांच की जाएगी। अगर
जांच के दौरान किसी फैक्ट्री में मजदूर की उंगली पर अमिट स्याही का निशान नहीं दिखा तो फैक्ट्री को सील
बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी
नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री यादव ने लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1)
अनुसार किसी कारोबार, व्‍यवसाय, औघोगिक उप क्रम या किसी अन्‍य स्‍थापना में नियोजित प्रत्‍येक
व्‍यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्‍य की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है,
मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्‍येक कामगार को 13
मई 2024 को सवैतनिक अवकाश दिया जाने हेतु कारखाना/ व्‍यपारियों/ प्रतिष्‍ठान/ संस्‍थान स्‍वामियें को
आदेशित किया जाता है। अवकाश के दिन किसी व्‍यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं
की जाएगी।
लोकसभा प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस के लिए बेहतर कम्युनिकेशन प्लान तैयार
किया जाए। जिन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वह कार्य जल्द पूर्ण करें। इसके साथ ही
मतदान दलों के वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने का कार्य 10 मई तक पूर्ण करें। 9 मई के दिन सभी सेक्टर
अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। मतदान केंद्रों पर नियुक्त
एसपीओ का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। सभी कर्मचारियों को ईडीसी समय पर वितरण हो। इसका
विशेष तौर पर ध्यान रखें। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत हो। इस
कार्य का नोडल अधिकारी हर रोज समीक्षा भी करें। आदर्श मतदान केंद्र, महिला बूथ एवं दिव्यांग व्यक्तियों के
लिए कुछ स्पेशल बूथ भी बनाएं।

===================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 6 मई 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ;हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

===================

मतदान कराने में मतदान कर्मियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका- कलेक्‍टर श्री यादव
मंदसौर 6 मई 24 / मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों का
तृतीय प्रशिक्षण जिले में लगातार चल रहा है। यह प्रशिक्षण जिले के शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाऊ
ठाकरे ऑडिटोरियम में दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन अलग अलग विकासखंड के
मतदान केंद्र में नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दलकर्मी उपस्थित होकर मास्टर ट्रेनर के
द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि मतदान कराने मे
मतदान कर्मियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है। गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए अपने सभी संदेहों का निवारण
कर लेवे। मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सबसे अहम हैं। वह मतदान केन्द्र का प्रभारी
होगा। किसी भी विषम परिस्थिति में कार्यवाही पर उसको निर्णय लेना होगा। पीठासीन अधिकारी केन्द्र
प्रभारी होने के अलावा निर्वाचन संचालन दल का मुखिया भी होगा। वह मतदान केन्‍द्र की सुरक्षा का प्रबंधन
एवं गोपनियता का विषेश ध्‍यान रखें। वह मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर सामग्री जमा करने के लिए
उत्तरदायी होगा। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के त्रुटिरहित संचालन स्वतंत्र-निष्पक्ष मतदान के लिए पीठासीन
अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी। कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें। कार्य को अच्छे से सोच समझकर करे।
ड्यूटी के दौरान अधिक चिंता ना रखें, बल्कि अच्छे से ड्यूटी करें। मतदान केंद्र में इस बात का विशेष तौर पर
ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रदान न करें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया कि पीठासीन अधिकारी पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर
लें। एवं उसे मतदान अधिकारी प्रथम को अध्ययन के लिए देवे, मतदान अधिकारी 1 ,पीठासीन अधिकारी की
अनुपस्थिति में  उसके सभी कार्य उत्तरदायी का निर्वहन करेगा l
उन्होंने बताया की मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है।  पार्टी प्रत्याशी एजेंटों के
सामने मॉक पोल मतदान करवायें । मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया की किसी विशेष परिस्थितियां आने पर
उनका समाधान किस प्रकार किया जा सकता है इस बारे में महत्वपूर्ण नियमो एवं दिशा निर्देशों से सभी
मतदान दल कर्मियो को बताया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त करने एवं
उसके मिलान करने एवं ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली एवं  इनके
संयोजन के बारे में विस्‍तार से समझाया गया। प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्रवाई,
मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी l मास्टर ट्रेनर
ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल कर्मियों में मन मे उत्‍पन्‍न प्रश्‍नों एवं शंकाओं का समाधान भी किया।

==================

मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मंदसौर 6 मई 24/ भारत निर्वाचन आयोग के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन जोरो से
चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं
को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो
रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें है।

==================

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय खेलों का आयोजन हुआ
क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुआ आयोजन

मन्दसौर 6 मई 24/ मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित गई।
इसी क्रम में तीन दिवसीय प्रशासन, पुलिस एवं पत्रकार के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ । जिसमें 3
मई के दिन पुलिस एवं पत्रकार, प्रशासन ए एवं प्रशासन बी के बीच मैच का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस एवं
प्रशासन ए के विजेता हुई । 4 मई 2024 के दिन प्रशासन एवं पत्रकार के बीच एवं द्वितीय मैच पुलिस एवं
प्रशासन के बीच आयोजित हुआ जिसमें पत्रकार एवं पुलिस टीम विजेता रही है । 5 मई 2024 के दिन प्रशासन
एवं पत्रकार के बीच मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन की टीम विजेता रही है । इस दौरान कलेक्टर श्री
दिलीप कुमार यादव द्वारा भी मैच खेला गया । इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार
सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, जिला खेल अधिकारी श्री देवड़ा,
अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
5 मई के दिन शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में श्री दिनेश चमपेवार एवं विकास मीणा विजेता एवं
महिला वर्ग में पदमा गौंड एवं भावना सेंगर विजेता रही । टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अनूप पोरवाल विजेता एवं
उपविजेता हर्षित धाकड़ है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 18 प्लस में कमलेश दिव्यांश और सुयश विजेता रहे । 30
प्लस में अमलेश, मुजीब एवं अभिषेक विजेता रहे । मिक्स डबल्स में सौम्या एवं हितेश, अंतिमा और मुजीब
विजेता रहे । एकल बैडमिंटन में हितेश एवं प्रांजल विजेता रहे । शासकीय कर्मचारियों में मोहित, ऋषि, रुपेश
और सौरभ विजेता रहे है। समस्त प्रतियोगिता आयोजन में स्टेडियम कमेटी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, जिला
बैडमिंटन एसोसिएशन, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं जिला चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की
गई l

=======================
दैनिक मंदसौर प्रभात समाचार पत्र मतदान दिवस तक लगातार मुख्य पृष्ठ पर मतदान दिवस जागरूकता का विज्ञापन निःशुल्क प्रकाशित करेंगे

मंदसौर 6 मई 24/ दैनिक मंदसौर प्रभात समाचार पत्र स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को
जागरूक करने के लिए विज्ञापन में एक विशेष छूट प्रदान की है, मंदसौर प्रभात द्वारा अपने मुख्य पृष्ठ पर प्रतिदिन
स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता दिवस का जागरूकता संदेश विज्ञापन निःशुल्क रूप से प्रकाशित किया
जा रहा है और यह विज्ञापन आगामी 13 मई मतदान दिवस तक लगातार निःशुल्क प्रकाशित करेंगे।

====================
बाल विवाह की जानकारी देने के लिये दुरभाष नं. 07422-221400 पर करें सम्‍पर्क
मंदसौर 6 मई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि 10
मई 2024 को अक्षय तृतीया एवं अन्‍य विवाह मुहू‍र्तो पर सामूहिक विवाह सम्‍पन्‍न होते है, जिसमें बाल विवाह
होने की प्रबल संभावना होती है। इन अवसरोंपर विशेष रूप से विवाह पर निगरानी रखते हुए पूरे वर्ष अभियान
के तौर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु निर्देश जारी किये गये है। जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तर पर 10 मई 2024 के
तीन दिवस पूर्व कंट्रोल रूम (24*7) स्‍थापित किया जावे। जिला स्‍तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु कंट्रोल रूम
तैयार किया गया है, जिसका दुरभाष नंबर 07422-221400 है। परियोजना स्‍तर बाल विवाह रोकने हेतु
परियोजना अधिकारियों के मो.नं. पर सम्‍पर्क कर सकते है। श्री मनोज कुमार दुबे मों.नं.1 9425660033,
श्रीमती पुष्‍पा परमार मों.नं. 8085650175, श्री बासीराम मुजाल्‍दे मों.नं 9754819108, श्री रमेश चंद्र आर्य
मो.नं. 9669656926, श्री संतोष शर्मा मो.नं. 9009500155, श्रीमती राखी बारीया मो.नं. 8435966561,
श्रीमती चंदा राय मो. नं. 8839182741 एवं श्रीमती मीता ओझा मो.नं. 9424007512 बाल विवाह जानकारी
देने के लिये सम्‍पर्क करें।

====================

तार फेंसिंग के गड््डे खोदने के विवाद को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित

मंदसौर। न्यायालय श्रीमान श्वेतासिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय, मंदसौर द्वारा आरोपी राधेश्याम पिता तुलसीराम सासरी, उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम- नंदावता, तहसील-दलौदा, जिला मंदसौर को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 24.08.2022 को फरियादी हरिराम ने गांव के कन्हैयालाल के साथ थाना भावगढ़ में उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि वह ग्राम नंदावता में रूंडी बालाजी मंदिर के पास तार फेंसिंग के लिए गड्डे खोद रहा था, तभी दिन के 01ः00 बजे गांव का राधेश्याम सांसरी आया व उससे कहने लगा कि यहां गड््डे मत खोद तो उसने कहा कि गांव के सरपंच व अन्य लोगों ने चारों तरफ 25-25 फीट रास्ता छोड़कर उसे मंदिर की बाऊंड्री के लिए गड्ढे खोदने की कहा है, इसलिए वह खोद रहा है तो फरियादी ने कहा कि ‘‘मैं सरपंच साहब को फोन लगाकर बुला लेता हूं वो जहां बोलंगे वहां गड्ढे़ खोद दूंगा तो वह सरपंच साहब को फोन लगाने लगा, तो इतने में आरोपी राधेश्याम ने उसका फोन नीचे गिरा दिया और बोला कि सरपंच साहब कौन होते है और उसके साथ धक्का मुक्की करने लगा और मना किया तो आरोपी ने फरियादी के साथ मारपीट करने लगा और आरोपी द्वारा फरियादी के बॉये हाथ पर काट लिया तो फरियादी जैसे तैसे छुड़वाया तो आरोपी ने फरियादी को ईट की मारी, जिससे उसके कान पर चोट लग गयी, जब वह चिल्लाया तो गांव का कन्हैयालाल व राजु गायरी दोनों मौके पर आये और उसका बीच बचाव कर उसे आरोपी से छुड़वाया था। आरोपी राधेश्याम जाते-जाते मादरचोद-बहनचोद की नंगी-नंगी गालियां देते हुए बोला कि आज के बाद गड्ढे़ खोदने आया तो जान से मार देगें। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना भावगढ़ में अभियुक्त के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटना स्थल का नक्शामौका बनाया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। संपत्ति जब्ती की कार्यवहा की गई। साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किये गये। आहतगण के चिकित्सीय दस्तावेज प्राप्त कर प्रकरण में संलग्न किये गये तथा संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सौलंकी द्वारा किया गया।\

=============

डांगी (जैन) परिवार का श्री कुल भैरव जी पूजन व ग्यारहवां मिलन समारोह 23 मई को
कुल भैरवजी के चरणों में पत्रिका अर्पित कर दिया प्रथम आमंत्रण

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डांगी (जैन) परिवार द्वारा वैशाखी पूनम पर श्री कुल भैरवजी पूजन व डांगी परिवार का ग्यारहवां मिलन समारोह श्री कुल भैरवजी के पाट स्थान फतेहगढ़ मंदसौर पर दिनांक 22 व 23 मई को मनाया जा रहा है। जिसमें देश भर के डांगी (जैन) परिवारजन उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है तथा प्रथम आमंत्रण पत्रिका श्री कुल भैरव के चरणों में अर्पित कर डांगी परिवार को पत्रिका भेजने के कार्य का शुभारंभ किया गया।
डांगी (जैन) गौत्रीय भेरूजी विकास समिति के संरक्षक दिलीप डांगी, अध्यक्ष संदीप डांगी व सचिव जयेश डांगी ने बताया कि दिनांक 22 मई, बुधवार को सायं 7.30 बजे पाट स्थापना (रात्रि जागरण) होगा। 23 मई, गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे भेरूजी पूजन तथा 11.30 बजे से डांगी  (जैन) समाज के परिवारजनों का मिलन समारोह होगा। कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार श्री रूपचंद, शांतिलाल, प्रकाशचन्द, दिलीपकुमार, अजीतकुमार, विजयकुमार, महेन्द्रकुमार, हिम्मत डांगी परिवार होंगे। यह सभी आयोजन देवनारायण मंदिर के पास, ग्राम फतेहगढ़  जिला मंदसौर में आयोजित होंगे।
समिति संरक्षक मानमल डांगी भीलवाड़ा, घीसालाल डांगी भीलवाड़ा, दिलीप डांगी मंदसौर, उपाध्यक्ष पंकज डांगी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र डांगी, संचालन समिति अशोक डांगी, राजेश डांगी, कल्पेन्द्र डांगी, प्रमोद डांगी, अनिल डांगी, सुलेख डांगी, ने सभी डांगी (जैन) परिवार से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
==========

दिनेश बाबानी बने लायंस इंटरनेशनल के क्षेत्रीय अध्यक्ष

मन्दसौर। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई2 रीजन 5 क्षेत्र एक के क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में दिनेश बाबानी को मनोनीत किया गया है। वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्याम सुंदर मंत्री ने घोषित करते हुए लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट सदस्य एमजेएफ दिनेश बाबानी को क्षेत्रीय अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा उनके क्षेत्र में पांच लायंस क्लबो का कार्यभार रहेगा।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीख, वर्तमान संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़, सुरेश सोमानी, रितेश गर्ग, सुदीप दास, सुष्मीता दास, वीरेंद्र सिंह चौहान, संजय पारीख, सिद्धार्थ अग्रवाल, मनोज सेवानी, विनोद उकावत एवं लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड के समस्त सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।
====================

जिला न्यायालय परिसर में हुआ रक्‍तदान शिविर का आयोजन

मंदसौर 6 मई 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशानिर्देशों के
अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती
रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर में स्वैच्छिक
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन ने व्यक्त किया कि रक्तदान किये जाने के संबंध में
आमजन में कई भ्रांतिया व्याप्त है, जबकि रक्तदान करना रक्तदाता एवं समाज दोनो के लिये उपयोगी है।
उनके द्वारा रक्तदान के लाभ को बताते हुये, आमजन से अपील की कि वे इस स्वेच्छीक पुनीत कार्य में
सहभागी बने। उक्त शिविर में मुख्यालय पर पदस्थ न्यायाधीशगण ने रक्तदान किया गया। साथ ही
अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं अन्य द्वारा भी स्वेच्छिक रूप से रक्तदान
किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।

=====================

वोटर स्लिप के साथ आइडेंटी कार्ड लाना जरूरी

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक दस्‍तावेजों में से कोई भी एक दस्‍तावेज दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान

मंदसौर 6 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता
पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन दस्तावेजों में से कोई सा भी एक दस्तावेज़
होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र,
आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्‍त पासबुक, पेंशन
दस्तावेज(फोटो सहित), स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र
एवं दिव्‍यांग यूनिक आईडी को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई सा भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको
अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें ।

============
लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दास से मोबाइल 9993400843 पर कर सकते हैं संपर्क

मंदसौर 6 मई 24/ लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए व्यय
प्रेक्षक श्री एसएस दास को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर
9993400843, ई-मेल soumendu.s.das@incometax.gov.in यह है। व्यय प्रेक्षक मन्दसौर सर्किट
हाऊस में रुके हुवे है, जिनके मिलने का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा।

===================
विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 6 मई 24/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन हेतु
प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नाम एवं पता
अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना या दोनों से
दंडित किया जाने का प्रावधान है।

===============लोक सभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सि‌द्दीकी से मोबाइल 9238707632 पर कर सकते हैं संपर्क

मंदसौर 6 मई 24/ लोकसभा- 2024 निर्वाचन के अंतर्गत 23 मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के लिए
सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सि‌द्दीकी पी. को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल
नंबर 9238707632, ई-मेल genralobservermandsaur01@gmail.com यह है। सामान्य प्रेक्षक
मन्दसौर सर्किट हाऊस कक्ष (शिवना) में रुके हुवे है, जिनके मिलने का समय दोपहर 4:30 से 5:30 तक
रहेगा।

====================
अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में प्रेस एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा

मंदसौर 6 मई 24/ अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को
तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे
मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।’

===============
प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 6 मई 24/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय
में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया
जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के
बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।

================

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 6 मई 24/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के
प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान
किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के
मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और
सजा का प्रावधान है।

===================

कुरीतियों से सख्ती निपटेगा समाज

शपथ विधि समारोह में लखेरा समाज पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

मन्दसौर। समाज में व्याप्त कुरीतियों का समाप्त करने के लिए सख्ती की जायेगी। बच्चों को शिक्षा रोजगार के प्रति सजग किया जायेगा। समाजिक संस्कार क्षरण को रोकने के लिए भी प्रतिबध लगाए जायेगे जिसका पालन भी सुनिश्चत किया जायेगा। ये संकल्प रविवार को नीमच मन्दसौर प्रतापगढ़ जिला समिति का शपथ विधि समारोह में लखेरा समाज पदधिकारियों के द्वारा लिया गया।हिन्दू लखेरा लक्षकार समाज मन्दसौर नीमच प्रतापगढ़ जिला समिति नवगठित समिति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार को लखेरा समाज की धर्मशाल में आयोजित किया गया एवं जिसमें नीमच मन्दसौर प्रतापगढ़ जावरा सहित आसपास के लखेरा समाज के के सदस्य एवं सामाजिक बंधु उपस्थित हुए। शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम सबसे पहले चैना माता कुशला माता रूप जी का महाराज का पूजन व आरती के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले दिनों नीमच जिले में लखेरा समाज के निर्विरोध चुनाव हुए थे  जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष मुकेश जी लखेरा नीमच उपाध्यक्ष पद पर,गोपाल जी बागड़ी मानपुर

जितेंद्र जी बागड़ी प्रतापगढ़,कोषाध्यक्ष पद पर,रेवा शंकर जी बागड़ी मंदसौर,सचिव पद पर,लीला कृष्ण जी सोलंकी रामपुरा,सह सचिव पद पर,मुकेश जी बागड़ी छोटी सादड़ी मिडिया प्रभारी मनीष बागड़ी नीमच राजेश बागड़ी जीरन दिलीप बागड़ी प्रवक्ता को  जिनको कार्यक्रम के अतिथि अशोक बागड़ी रमेश लखेरा प्रतापगढ़ नीमच के  द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें  समाज को आगे बढ़ाने एवं समाज की सेवा हमेशा करते रहने की शपथ ली समाज को आगे बढ़ाने एवं समाज के उत्थान के लिए काम करें एवं वरिष्ठ समिति द्वारा सभी नवनिर्वाचित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी और आगे समाज को ले जाने के लिए सलाह दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश लखेरा  जिन्होंने पदभार ग्रहण करते ही समाज को आगे ले जाने के लिए अपने निर्णय लिया और समाज को एक अच्छा स्थान नाम रोशन करने के लिए अपना निर्णय लेते हुए समाज आगे बढ़ाने की लिए अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान संरक्षण मंडल का गठन भी किया गया जिसमें संरक्षक अशोक जी बागड़ी नीमच नरेश जी गहलोत मंदसौर,रमेश जी चौहान नीमच मनासा वाले,दिनेश जी सोलंकी मंदसौर,हरिप्रसाद जी भाटी मनासा,लालचंद जी बागड़ी नीमच,ओम प्रकाश जी केथुनीया,गोवर्धन लाल जी शामगढ़,अशोक जी केथुनीय उबर वाले राधेश्याम जी चौहान जावरा को बनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम वरिष्ट जन दिनेश चंन्द्र सोलंकी,महेश चौहान,हरिप्रसाद भाटी, दिनेश केथुनिया,प्रदीप गेहलोद, सहित नीमच लखेरा समाज,सकल लखेरा समाज रामपुरा लखेरा समाज प्रतापगढ़,लखेरा समाज छोटी सादड़ी के संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}