झालावाड़राजस्थान

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण

संस्कार दर्शन न्यूज के जिला संवाददाता अमित अग्रवाल हुए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित

झालावाड़(संस्कार दर्शन): 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर श्री जीमेहमी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।समारोह में झालावाड़ वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिला कलक्टर ने झालावाड़ के सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम उन सभी वीरों के ऋणी हैं जिनकी वीरता और शहादत के कारण आज हम स्वाधीनता का पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र तो है ही साथ ही बहुत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था भी है। हमारे देश ने बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले ने भी बहुत तेज गति से विकास किया है। लेकिन जहा विकास और उपलब्धियां हैं वहा चुनौतियां भी हैं। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए राज्य सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को निभा कर देश के विकास में सहयोग प्रदान करें।

समारोह में महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू द्वारा किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 85 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिसमे संस्कार दर्शन न्यूज के जिला संवाददाता अमित अग्रवाल को भी उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।   

समारोह में स्काउट व गाइड द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया। वहीं करीब 1500 छात्र-छात्राओं ने ‘‘झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’ थीम पर सामूहिक भारतीयम् व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया गया। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आकर्षण फ्रीडम फाईटर्स मार्चिंग प्रदर्शन रहा, जिसमें बच्चों द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में मार्च पार्स्ट किया गया।   

इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिवारजनों का सम्मान भी किया गया। समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। समारोह में आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘मैं भारत हूँ’’ गीत सुनाया गया एवं मतदाता शपथ दिलाई गई।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक वी. चेतन कुमार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, राज्य जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता करावन, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार झालरापाटन भरत कुमार यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य समारोह का संचालन गोपाल कृष्ण दुबे, पूनम रौतेला एवं नरेन्द्र दुबे ने किया।

मिनी सचिवालय पर जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिनी सचिवालय पर प्रातः 8.15 बजे जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मिनी सचिवालय स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}