
************************
रिसर्च स्कॉलर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के एडिटर श्री प्रित्तेश तिवारी ने बताया कि 02 जुलाई 2023 को रिसर्च स्कॉलर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के मैनेजमेंट कमिटी का गठन किया गया।
जिसके डायरेक्टर श्री अरविंद घरुई एवं श्री संजीत बिस्वास बनें।
प्रीतेश तिवारी ने बताया रीचर्स स्कॉलर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक एक ऐसा मंच है जो को निस्ठाबान रिसर्च स्कॉलर्स कि असाधारण रिसर्च को रिकॉर्ड बुक में स्थान देता है।
श्री अरविंद घरुई और संजीत बिस्वास ने रिसर्च स्कॉलर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक मैनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर बनने पर खुशी व्यक्त की तथा बताया कि उन्हें सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ ने शुभकामनाएं दी।