शहर की हर समस्या के प्रति गंभीर नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा बोली
गणपति नगर,क्लासिक क्राउन की हर समस्या का निदान प्राथमिकता से होगा, अधिकारियों को मौके से ही दिए निर्देश
बारिश में भीगते हुए रहवासी पहुंचे नपाध्यक्ष के घर विस्तार से बताई समस्या, तीन अलग अलग सौंपे ज्ञापन
तीन घंटे बाद ही मौके पर पहुंचे नपा अधिकारी श्री मेघवाल ने काम किया प्रारंभ
नीमच। बारिश से हुए बदतर हालातों से परेशान रहवासी समस्या निदान की मांग के साथ तीन अलग अलग ज्ञापन लेकर गुरुवार को चलती बारिश में भीगते हुए नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के निजी निवास पर पहुंचे। जहां नपाध्यक्ष ने सभी से विस्तार से चर्चा कर मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए।
बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से हालत बदतर हो गए। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से वार्ड नंबर 8 के अंर्तगत आने वाले गणपति नगर, शगुन रेसिडेंसी, क्लासिक क्राउन कॉलोनी में आने जाने वाले गणेश गार्डन के तीनों तरफ के मुख्य मार्गो पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नपा की घोर अनदेखी से लबालब पानी भर जाने से तालाब बन गया। जहां से आना जाना रहवासियों के लिए मुश्किल भरा सफर बन रहता है। पानी सूखने तक बिना वाहन के निकल नही सकते । कुछ दो पहिया वाहन धारी पानी से निकलते समय गिर गए। यह मंदिर जाने का मुख्य मार्ग होने से आमजन मंदिर भी जाने में परेशान हुए उनकी धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचती है । वैसे तो हर वर्ष इस क्षेत्र के हालात बदतर होते है। 11 माह पूर्व भी ऐसी ही समस्या बनी थी तब नपा के जिम्मेदारों ने मौके पर पहुंच समस्या के स्थाई निदान की बात की थी लेकिन उनकी अनदेखी से समस्या जस की तस बनी रही। गुरुवार को क्षेत्र रहवासियों ने गणपति विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल जिसमें एडवोकेट केपीएस झाला, मनीष चांदना, वैभव वैद्य, श्याम केमलिया, कमल चौधरी, प्रसन्न परमार, नरेंद्र शर्मा, प्रकाश मंघानी आदि के साथ बारिश में भीगते हुए नपाध्यक्ष से मिलने उनके निज निवास पर पहुंचे। जहां नपाध्यक्ष ने लगभग 30 मिनट तक रहवासियों की समस्या को विस्तार से सुना समझा। नपाध्यक्ष ने निवास से ही वार्ड नंबर 8 के प्रभार क्षेत्र के नपा अधिकारी श्री मेघवाल से चर्चाकर आवश्यक निर्देश देते हुए आगामी तीन दिनों में समस्या का निदान कैसे हो सकता है वहां क्या क्या आवश्यकता है, आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर स्टीमेट बनाने की बात कही। व उन्होंने रहवासियों को आश्वासन दिया की थोड़ा समय लगेगा पर समस्या का निदान हो जायेगा। इस बारिश में प्रयास ये होगा की समस्या का निदान हो जाए, अगली बारिश में कोई समस्या नहीं आएगी। नपाध्यक्ष से चर्चा करते हुए गणपति विकास समिति के केपीएस झाला व मनीष चांदना ने कहा की गणपति नगर, शगुन रेसिडेंसी, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, न्यू इंदिरा नगर आदि क्षेत्र के रहवासियों के लिए क्षेत्र में सामुदायिक मांगलिक भवन के साथ ही महिला स्नान गृह का अभाव है, सामुदायिक भवन नहीं होने से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें आर्थिक परेशानी तो आती ही है वही अन्य परेशानियां भी उठाना पड़ती है। इसके अलावा कहा की क्षेत्र में महिला स्नान गृह नहीं होने से किसी के यहां शोक की स्थिति में महिलाओं को खुले मैदान में, बीच सड़क पर नहाना पड़ता है जिसके लिए महिला स्नान गृह अति आवश्यक हो गया है। जिसके बाद नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने रहवासियों की मांग को गंभीरता से लेकर उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के द्वारा दिए निर्देश के बाद ही गुरुवार को ही गणपति नगर गणेश गार्डन क्षेत्र में नपा अधिकारी श्री मेघवाल पहुंचे रहवासियों की उपस्थिति में मौका मुआयना कर स्थिति देखी व रहवासियों से कहा की आज शुक्रवार से स्टीमेट बनाने का कार्य कर रिपोर्ट आगामी 2 दिनों में नपाध्यक्ष को सौंप देंगे। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की रहवासियों ने सराहना की
==============================
नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किया महाराष्ट्र से आए विस्तारकों का स्वागत
नीमच | जून 29 जून / भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास लगातार कर रहीं हैं। आनेवाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए मध्य प्रदेश में पार्टी की जड़े बूथ में और मजबूत करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से मध्यप्रदेश में विस्तारकों को आमंत्रित किया गया हैं। महाराष्ट्र से लगभग 280 कार्यकर्ताओं को अल्पकालिक विस्तारक के तौर पर मध्यप्रदेश में पार्टी की सेवा करने का दायित्व सौंपा हैं। जिस में नीमच के सभी मंडलों के लिए से चार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं। श्री. दादू कविटकर (सावंतवाडी, सिंधुदुर्ग), श्री. देवेंद्र सामंत (कुडाळ, सिंधुदुर्ग), श्री. योगेश मुळे (रत्नागिरी), श्री. स्वप्निल जरग (राधानगरी, कोल्हापूर) पार्टी की सेवा करने के लिए नीमच में पधारे हैं।
विधायक श्री परिहार ने भाजपा ज़िला कार्यालय, नीमच में पहुँचे उन के आने की खबर मिलते ही भाजपा नीमच के कार्यकर्ता, पदाधिकारी जमा होना शुरू हुआ। सभी अतिथी विस्तारकों का स्वागत और सत्कार विधायक जी ने किया। इस औपचारिक स्वागत के बाद विधायक जी ने सभी विस्तारकों से बातचीत की। इस समय पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय विस्तारक और पदाधिकारी उपस्थित रहें।
=======================
मंत्री श्री सखलेचा जावद आएंगे
नीमच 29 जून 2023, प्रदेश के एमएसएमई तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा गुरुवार 29 जून को शाम 7:15 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर जावद आएंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
=========================
ग्रा.कृषि वि.अधि.श्री नेमीचंद पाटीदार की सेवानिवृत्ति आज
नीमच 29 जून 2023, उप संचालक कृषि कार्यालय नीमच में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री नेमीचंद पाटीदार 41 वर्ष की सफलतम सेवाएं पूरी कर आज 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। श्री पाटीदार ने 13 जुलाई.1982, को मल्हारगढ़ विकासखंड से कृषि विभाग में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। वे 1994 में अलीराजपुर स्थानांतरण के पश्चात अलीराजपुर में सेवारत रहे और 1995 में पुनः मल्हारगढ़ विकासखण्ड तथा 1996 में नीमच विकासखण्ड में स्थानांतरित होकर वर्ष 1999 से नीमच कार्यालय उप संचालक कृषि में कार्यरत रहे हैं। श्री पाटीदार साल 2017 से नीमच विकासखण्ड के सावन केन्द्र के साथ-साथ जिला उप संचालक कृषि कार्यालय नीमच में भी कार्य संपादित कर रहे है।
श्री पाटीदार आज 30 जून 2023 को लगभग 41 वर्ष की शासकीय सेवा पूरी कर सेवा निवृत्ति हो रहे हैं। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और मित्रों ने श्री पाटीदार को सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए उनके सुखी समृद्ध स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की है।
=========================
सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री डीसी पाटीदार की सेवानिवृत्ति आज
नीमच 29 जून 2023, श्री डीसी पाटीदार सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत नीमच आज 30 जून 23 को जनपद पंचायत नीमच से अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे है। आप अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 1983 से 1994 तक गरोठ जिला मंदसौर, 1994 से 1995 चंदेरी जिला गुना (अशोकनगर), 1995 से 2002 तक भानपुरा जिला मंदसौर, एवं 2002 से आज दिनांक तक जनपद पंचायत नीमच जिला नीमच में पदस्थ रहे। आपका गौरवमयी सेवाकाल 39 वर्ष 7 माह का रहा।
=========================
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आज
नीमच 29 जून 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में खरगोन में 30 जून को महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस होगा। मु‘यमंत्री श्री चौहान आगर-मालवा, राजगढ, छतरपुर एवं सीधी जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सोशल, इलेक्ट्रानिक और डिजिट मीडिया से सीधा प्रसारण होगा। सचिव एमएसएमई श्री पी.नरहरि ने बताया कि जिला मुख्यालयों कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यकम होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों, उद्योग संघ के पदाधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा और जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्व-रोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र दिलवाये जायेंगे।
=========================