नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों दिया धोखा, पीएम आवास योजना को किया बंद-कांग्रेस नेता ओम दीवान 

**********************
– न तो पुराने प्रकरण स्वीकृत किए जा रहे और न नए आवेदन लिए जा रहे हैं
नीमच। प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को धोखा दे रही है। हालात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को गुपचुप तरीके से बंद कर दिया गया है। न तो पुराने प्रकरणों को स्वीकृत किया जा रहा है और न ही नए आवेदन लिए जा रहे हैं। अपना आवास का सपना संजाए बैठे गरीब हितग्राही नगरपालिका और ग्राम पंचायतों के चक्कर लगाने को मजबूर है, पर उन्हें उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है।
यह खुलासा कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद ओम दीवान ने किया है। उन्होंने प्रेसनोट जारी कर बताया कि साल 2015 में लॉन्च की गई पीएम आवास योजना केतहत पिछले कई महिनों से एक भी नया आवेदन नगरपालिका और ग्राम पंचायतों में नहीं लिया जा रहा है। स्थिति यह है कि नीमच जिले से करीब ढाई माह पहले भोपाल भेजे गए पीएम आवास योजना के आवेदन केंद्र सरकार को नहीं भेजे गए हैं। यह स्थिति नीमच जिले की न होकर पूरे प्रदेश की है। उन्होंने खुले तौर पर आरोप लगाया कि प्रदेश की शिवराज और केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को धोखा दे रही है, जबकि पीएम मोदी ने दावा किया था कि 2022 तक पूरे देश में कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा, फिर 2022 में लिए गए आवेदन अब तक क्यों स्वीकृत नहीं किए गए। कांग्रेस नेता श्री दीवान ने कहा कि केंंद्र के इशरे पर  मप्र की शिवराज सरकार ने भी अब नए आवेदन लेना बंद कर दिया है । इसका मतलब है कि राज्य में अब नए पीएम आवास स्वीकृत नहीं होंगे ।
नपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लोग-
श्री दीवान ने कहा कि वर्ष 2022 में सैंकड़ों लोगों ने नीमच शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना का लाभ उठाने आवेदन किए थे, जिनके आवेदनों की जांच के बाद प्रशासन ने उन्हें भोपाल भेज दिया था, लेकिन सरकार ने भोपाल में आवेदनों को रोक लिया है। अब हितग्राही नपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। श्री दीवान ने कहा की यही स्थिति ग्राम पंचायतों की भी है। इसी लिहाज से जिले हजारों आवेदन भोपाल गए हैं, लेकिन उन्हें रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। हितग्राही जब नपा और ग्राम पंचायत कार्यालय जाते हैं, तो उन्हें कहा जाता है कि आवेदन जिला प्रशासन को भेज रखे हैं और जब  कलेक्टोरेट जाते हैं, तो कह दिया जाता है कि अभी भोपाल से स्वीकृति नहीं आई है। श्री दीवान ने आरोप लगाया कि लोगों को भटकाया जा रहा है।
गुपचुप कर दिए नए आवेदन लेना बंद
कांग्रेस नेता ओम दीवान ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने पहले तो गरीबों को सब्जबाग दिखाए कि उन्हें आवास निर्माण के लिए पीएम आवास के लिए शहरी क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 70 हजार रूपए दिए जाएंगे, लेकिन अब गुपचुप तरीके से सरकार ने योजना को बंद कर दिया, जिसका असर यह है कि निकायों और पंचातयों में भी सरकार के निर्देश पर नए आवेदन लेना बंद कर दिया है। श्री दीवान ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार सिर्फ योजनाओं के नाम पर जनता को बरगलाने का काम करती है और जो वास्तविक गरीब है, उन्हें योजनाओं का लाभ देने के नाम धोखा दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}