श्रीमाधोपुरी बालाजी मंदिर शिखर कलश स्थापना एवं भंडारा में उमडे श्रद्धालु
Devotees thronged Shrimadhopuri Balaji Temple Shikhar Kalash installation and Bhandara,
**************************
नीमच 1 2 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) श्रीमती बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम जी शर्मा एवं समस्त कांदईया शर्मा परिवार के तत्वावधान में श्रीमाधोपुरी बालाजी एवं भूत भावन भगवान श्री भोलेनाथ मंदिर के शिखर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम तीसरे दिवस 12 जून सोमवार सुबह शिखर कलश मंडल पूजन के साथ हुआ। शुभारंभ माधोपुरी बालाजी मंदिर में कलश जल अभिषेक पूजा अर्चना के साथ हुआ।
मंदिर परिसर में अक्षत स्वास्तिक की रंगोली व्यास पीठ पर श्रृंगारित की गई। पंडित दशरथ शास्त्री, मनोहर नागदा ,मनीष शर्मा, दिनेश शर्मा, ओंमकार शर्मा आदि विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ अमृत जल कलश अभिषेक, परमात्मा जीव स्वरूप शिखर कलश का विधिवत पूजन विधि विधान के साथ किया गया ।ध्वज, अभिषेक हवन पूजा अर्चना करवाई गई।इस अवसर पर शिखर कलश का हवन यज्ञ ,देव पूजन, विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान विधिवत पूर्ण किए गए।
इस अवसर पर
चिरंजी लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, जांगिड़ ब्राह्मण समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ छोटे लाल शर्मा ,राजू जायसवाल जांगिड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, श्रीमती पुष्पा देवी मनोहर लाल जायसवाल, विष्णुकांता गोवर्धन लाल जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, दिनेश शर्मा , छायाकार राजेश दमामी ,अंकित माली बांग्रेड आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।12 जून सोमवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष तिथि नवमी विक्रम संवत 2080 सुबह 10:15 बजे कलश स्थापना दोपहर 12:30 भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि 66वर्ष पूर्व13 जुलाई 1957 को माधोपुरी बालाजी मंदिर बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रभु लाल शर्मा द्वारा ही निर्माण करवाया गया था। और सौभाग्य है कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज की वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महिला श्रीमती बादाम बाई के द्वारा ही 66 वर्ष बाद पुन: मंदिर के शिखर की प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार का कार्य पुनीत पावन कर कमलों द्वारा किया गया है।