गोपालपूरा पंचायत मे बिना नाम,दिनांक के फर्जी बिल लगाकर निकाली हजारों रूपये की राशि

********************************
सामुदायिक कम्पोस्डपिट तरल एवं ठोस आपशिष्ट प्रवंधन मे निकाली हजारों रूपये की राशि
मल्हारगढ़ जनपद के अधिकारियो व सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत गोपालपुरा मे सामुदायिक कम्पोस्डपिट तरल एवं ठोस आपशिष्ट प्रवंधन योजना के अंतर्गत इंजिनियर व सचिव की मिली भगत से हड़पी हजारों रूपये की राशि जिसमे बिल मे ना तो पंचायत का नाम,ना दिनांक,ना ही दुकान से लाये गए सामान का विवरण जो की ईंट, रेत, गिट्टी, सीमेंट का भी विवरण नहीं दिया गया बिल मे की कितने सामान लाये ये नहीं सिर्फ राशि दर्शाई गईं है ना की कितने क्या लाये और उनका कोई विवरण नहीं दर्शाया गया है जो बिल लगाए गए उनकी तरल ठोस कामपोजिट की कुल राशि 29000 हजार रूपये की है जो की एक बिल तो 12000 हजार रूपये का और दूसरा 17000 हजार रूपये का है ग्राम पंचायत मे सामुदायिक कम्पोस्डपिट तरल एवं ठोस आपशिष्ट प्रवंधन निर्माण के लिये ख़रीदा गया सामान ये बिल तो कुछ भी नहीं यहां तो इंजिनियर, सचिव ईश्वरलाल गवरी की मिलीभगत से इन अधिकारीयों ने मिल बांटकर भण्डारा किया उक्त जनकारी के बारे मे सचिव ईश्वरलालर गवरी को फ़ोन लगाया गया मगर उनके द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया।
इनका कहना- पुराने कार्यकाल के बिल लगाना थे जो लगाए है उस बिल मे पंचायत का नाम और दिनांक की मुझे जानकारी नहीं है मेने सचिव से बोल दिया था बिल लगाने की।
मुकेश माली- सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गोपालपुरा