अपराधतालरतलाम

ताल पुलिस को अवैध अफीम पकड़ने में मिली सफलता-क्रेता के साथ विक्रेता भी गिरफ्तार

Tal police got success in catching illegal opium.

*****************************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ताल- पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार पाटीदार व एसडीओपी सु श्री शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 20.05.2023 को प्राप्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए करवाखेड़ी से लखनेटी के बीच आम रोड़ मगरा पर नाकाबंदी के दौरान पकड़े गये आरोपी संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेड़ा कला जिला रतलाम के द्धारा अपने शरीर पेट पर कपड़े के पट्टे के अंदर से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 600 ग्राम को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 231/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी संदीप से पुछताछ पर उसके द्धारा कुछ दिन पूर्व अपने अंकल रमेशचन्द्र के साथ ग्राम कालाखेड़ी से शिवसिंग गुर्जर से उक्त अफीम लाना बताया जिस पर आरोपी की निशानदेही में सह आरोपी रमेशचन्द्र शर्मा को व जिस व्यक्ति से अफीम खरीदी उस व्यक्ति शिवसिंग गुर्जर को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो का पीआर न्यायालय से प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

बरामद/जप्त माल- 1 -अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम किमती 55 हजार रुपये 2-घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र MP 14 MU 9066 किमती 40 हजार रुपये

सराहनीय योगदान -उनि नागेश यादव, थाना प्रभारी थाना ताल, सउनि आर सी भम्भोरिया, आर 810 कमलेश, आर 490 दीपक, आर 964 ओमप्रकाश गुर्जर, आर 955 रोनक की मुख्य भूमिका व का. सउनि बालमुकंद परमार, आर 1089 लोकेश, आर 1056 अमित कुमार, आर 676 दशरथ व्यास, आर 443 मनोज, आर 1031 गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}