नीमचमध्यप्रदेश

समाज में समानता कायम करने के लिए बाबा साहेब ने अपना जीवन समर्पित किया-सुमित्रा मुकेश पोरवाल

***************”””

डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सफाई कर्मियों का किया सम्मान

नीमच। सभी को स्वतंत्रता व समानता से जीने का अधिकार देने वाले संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर श्रद्धा के साथ उन्हें याद कर नमन किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया गया।

वार्ड नंबर 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल, वार्ड नंबर 8 के पार्षद दुर्गालाल भील, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, नीमच जिला प्रेस क्लब के सचिव मनीष चांदना, रेगर समाज के वरिष्ठ सूरजमल आर्य, पवन भील, पिंकी खद्योत, सौरभ पोरवाल आदि इंदिरा नगर व वार्ड 8 के रहवासियों के द्वारा शो रूम चौराहा स्थित संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, जय जय जय जय भीम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 व 8 में सफाई का जिम्मा संभालकर प्रतिदिन क्षेत्र को स्वच्छ बनाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभाने वाले दरोगा शिव पार्चे व उनके अधीनस्थ सहयोगी सफाई कर्मियों का बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने कहा की समाज में समानता कायम करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन समर्पित किया । उनके आदर्श अपना कर समता मुल्क समाज की स्थापना की जा सकती है ।

नीमच जिला प्रेस क्लब सचिव मनीष चांदना ने कहा की बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर ने भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अद्वितीय संविधान की रक्षा की । इस अवसर पर अनेक रहवासी व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}