नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 अक्टूबर 2023

*******************************

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं
आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतेंनीमच 11 अक्‍टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 मेंजागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigilमोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरणसंहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार परकार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकरसंबंधित क्षेत्र केनिर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णयलेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा।इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक, शिकायतकर्ता हेतुजनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इसएप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी।जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा,
सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दलद्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

=====================

मनासा तहसील स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच, 11 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान केलिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालयमनासा में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूमनोडल अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर श्री नवीन छलोत्रे है।

=======================

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच, 11 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान केलिए नीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्रीनम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त
नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम काप्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया है।

========================

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण
मतदाताओं से चर्चा कर, निर्भिक होकर मतदान करने की दी समझाईश

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीनवलसिंह सिसौदिया ,एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारियो के साथ मनासा क्षैत्र केक्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से चर्चा कर, उनसे निर्भिक होकर मतदानकरने की समझाईश दी। कलेक्‍टर श्री जैन ने बुधवार को मनासा विधानसभा क्षैत्र के मतदानकेन्‍द्र क्रं.61 शिवपुरी धर्मशाला पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा एवं मतदान केन्‍द्र क्रं.62 सामुदायिकभवन पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने पूर्बिया मोहल्‍ले में मतदाताराकेश व बाबूलाल के परिवारजनों से चर्चा कर, उनसे विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्भिकहोकर मतदान करने की समझाईश दी।
कलेक्‍टर श्री जैन ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे श्री बाबूलाल एवं राकेश के परिजनोंके साथ जमीन विवाद का निपटारा करें, और जमीन विवाद को लेकर राकेश व बाबूलाल केपरिवारजनों को धमकाने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करने करें। कलेक्‍टर ने
पूर्बिया मोहल्‍ले में आगंनवाडी केन्‍द्र का निरीक्षण कर, बच्‍चों को प्रदाय किए जा रहे, भोजनकी गुणवत्‍ता की जानकारी ली। उन्‍होने आंगनवाडी केन्‍द्र में बच्‍चों की सख्‍ंया, उपस्थिति केबारे में भी पूछा।कलेक्‍टर ने पूर्बिया मोहल्‍ले में धरमपुरी धर्मशाला में स्‍थापित मतदान केन्‍द्र भवन कोदुरूस्‍त करवाने के निर्देश भी दिए। इस भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्री जैन ने शा.उ.मा.वि.पडदा में स्‍थापित मतदान केन्‍द्र केमांग 25, शा प्रा विदयालय भाटखेडी में स्‍थापित मतदानकेन्‍द्र क्रमांक-42, शासकीय हाईस्‍कूल भाटखेडी में मतदान केन्‍द्र क्रमांक-43, 44, 45 एवं 46 कानिरीक्षण कर मतदान केन्‍द्रों में उपलब्‍ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित
मतदाताओं से चर्चा कर, उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।

=========================

आरोपी को थाना हाजरी का आदेश

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा राज्‍य सुरक्षाअधिनियम 1990 के तहत अनावेदक जुगल पिता सुल्‍तान निवासी महागढ, थाना मनासा कोसदाचार बनाये रखने के लिए 6 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित
दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

==========================
चार आरोपी जिला बदर

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वाराम.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत आरोपियों को तीन-तीन माह के लिए जिला बदकरने का आदेश जारी किया गया है। जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा अम्‍बेडकर कालोनी नीमचनिवासी शाहरूख पिता आरिफ मेवाती थाना नीमच केंट, ग्राम सावन निवासी बादल पितामुकेशराव भाट थाना नीमच सिटी, एवं महागढ निवासी विशाल पिता सुरेश थाना मनासा कोतीन-तीन माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
इसी तरह यादव मण्‍डी नीमच सिटी निवासी राहुल उर्फ टिलू पिता नाहर सिंह थानानीमच सिटी को छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।उक्‍त आरोपीगण नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर,
उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहींकर सकेगें।

=======================

नाम निर्देशन हेतु नॉमिनेशन टीम का प्रशिक्षण आज

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच ने बताया, कि 12 अक्‍टूबर2023 गुरूवार को दोपहर 2 बजे से कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में नाम निर्देश प्रक्रिया के संबंमें समस्‍त आरओ, ए.आर.ओ., एईजीएम एवं नाम निर्देश के लिए गठित आर.ओ. की टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सभी संबंधितों को इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गये है।

======================

विद्युत आपूर्ति निरंतर निर्बाध रखने के निर्देश

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, भारत निर्वाचन नई दिल्‍ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 केलिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। जिसके अनुसार 17 नवम्‍बर 2023 कोविधानसभा क्षैत्र-228 मनासा, विधान सभा क्षैत्र क्रं.-229 नीमच एवं विधानसभा क्षैत्र.-230 जावदके सभी मतदान केन्‍द्रों पर मतदान तथा 3 दिसम्‍बर 2023 को शासकीय स्‍नातकोत्‍तरमहाविद्यालय नीमच पर मतगणना की प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होना है।कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्‍पनी नीमच को उपर्युक्‍ततिथियों को सभी मतदान केन्‍द्रों एवं मतगणना स्‍थल पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप सेनिरंतर आपूर्ति बनाये रखने के लिए समस्‍त आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कर, अवगतकराने के निर्देश दिए है।

=====================

निर्वाचन के लिए अधिग्रहित वाहन उपलब्‍ध नही कराने पर पॉच अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के कार्यालयीन आदेश क्रं./भा.निर्वा./2023स/1277 नीमच, दिनांक एक अक्‍टूबर 2023 से विधानसभा क्षैत्र क्रंमाक-228 मनासा,229 नीमच एवं 230 जावद के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारियों के 4 अक्‍टूबर 2023 कोनिर्धारित सेक्‍टर भ्रमण के लिए शासकीय वाहनों का अधिग्रहण किया जाकर, प्रात: 8 बजेवाहन मय ईधन के फुल टैंक एवं वाहन चालक सहित वाहन जिला निर्वाचन कार्यालय कोअनिवार्य रूप से उपलब्‍ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देश उपरांत भी पॉचअधिकारियों द्वारा अपने विभाग के वाहन नियत तिथि एवं समय पर उपलब्ध नही कराए गए।उक्‍त स्थिति में सेक्‍टर अधिकारियों को मतदान केन्‍द्रों तक जाने में अत्‍यधिकविलम्‍ब हुआ, निर्वाचन के महत्‍वपूर्ण कार्य में अनावश्‍यक व्‍यवधान उत्‍पन्‍न हुआ,
कार्यालय की वाहन व्‍यवस्‍था प्रभावित हुई तथा आठ अतिरिक्‍त निजी वाहनों से सेक्‍टरअधिकारियों का भ्रमण पूर्ण करवाया जाकर, उनको अतिरिक्‍त किराया राशि का भुगतान करनापडा।कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं
स्‍वास्‍थ अधिकारी नीमच, परियेाजना अधिकारी महिला एंव बाल विकास रतनगढ व रामपुरा,जिला आबकारी अधिकारी नीमच, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम जिला पंचायत नीमचको कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर, कहा है,कि उनका उक्‍त कृत्‍य निर्वाचन कर्तव्‍यों केनिर्वहन में घोर लापरवाही एंव अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उक्‍त कृत्य केफलस्‍वरूप क्‍यों न, उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम-1951 की धारा-167 केअधीन योग्य वैधानिक कार्यवाही की जावे ? उक्‍त संबंध में संबंधितों को अपना स्‍पष्‍टीकरणइस कारण बताओं सूचना पत्र की प्राप्ति से तीन दिवस की समय सीमा में जिला निर्वाचनकार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये गये है। अनुपस्थिति अथवास्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत न करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाहीकी जावेगी।

==========================

जावद तहसील स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच, 11 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान केलिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-230 जावद में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालयजावद में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07420-232241 है। कन्‍ट्रोल रूमनोडल अधिकारी नायब तहसीलदार जावद श्रीमती सलोनी पटवा को नियुक्‍त किया गया है।

======================

नीमच में मतदाता जागरूकता रथ ने किया मतदाताओं को जागरूक
श्री राजेश शाह ने झण्‍डी दिखाकर किया रैली को रवाना

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में कलेक्‍टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद के नेतृत्‍व में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्‍न गतिविधियांआयोजित की जा रही है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगरपालिका कार्यालय नीमच में बुधवार को मतदाताजागरूकता रैली आयोजित की गई। परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री राजेश शाह एवंसीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ ने हरी झण्‍डी दिखाकर न.पा.से मतदाता जागरूकता रैली कोरवाना किया। यह जागरूकता रैली न.पा. परिसर से विजय टॉकिज, भारत माता चौराहा, जाजुबिल्‍डींग, पुस्‍तक बाजार होते हुए पुन: नगरपालिका परिषद पहुंचकर रैली का समापन हुआ।रैली में न.पा.व्‍दारा तैयार करवाये गये मतदाता जागरूकता रथ ने भी भ्रमण कर मतदाताओं कोआगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

=========================

मतदाता जागरूकता हेतु डाईट में रंगोली बनाई गई

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिलानोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्व में मतदाताजागरूकता अभियान के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नीमच के प्रशिक्षुओं द्वारामतदाता जागरुकता रंगोली बनाई गई। महिला प्रशिक्षुओं के साथ साथ पुरुष वर्ग ने भी उत्साहके साथ रंगोली बनाने में भाग लिया। प्रशिक्षुओं द्वारा मानव श्रृंखला भी निर्मित की गई।प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ भी ली गई एवं संकल्प पत्र भरे गए। कार्यक्रमप्राचार्य श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्रीमती इंदिरा लुहार भी उपस्थि‍त थी।

==============================

वैक्‍टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दी सलाह

बुखार होने पर मलेरिया की जांच अवश्‍य करवाएं

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, वर्तमान मौसम मच्छर उत्पत्ति के अनुकूल होने के कारण मच्छरजनित बीमारियॉ यथा मलेरिया, डेंगू के प्रकरणों में वृद्धि परिलक्षि‍त हुई है। मच्छर जनितबीमारियों से बचाव के लिए मच्छर की उत्पत्ति रोकना एवं मच्छर के काटने से बचाव अतिआवश्‍यक है।
मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने वेक्‍टर जनित रोगो से बचाव की सलाहदेते हुए बताया, कि मलेरिया बीमारी के मुख्‍य लक्षण सर्दी व कंपन के साथ बुखार, ते बुखारउल्टियॉ और सिरदर्द, पसीना आकर बुखार उतरना, बुखार उतरने के बाद थकावट व कमजोरीहोना इत्यादि है। डेंगू के मुख्य लक्षण अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियोंतथा जोडों में दर्द होना, ऑखों के पीछे दर्द होना, जो कि ऑखों के घुमाने से बढ़ता है, जीमिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूडों से खून आना अथवा त्चचा परचकत्ते उभरना इत्यादि है। बुखार आने पर आषा कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र परसम्पर्क कर मलेरिया की जॉच अवश्‍य करावे। मलेरिया जॉच पॉजिटीव आने पर पूर्ण उपचार ले,खाली पेट कदापि न लें। डेंगू की जॉच जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है। डेंगू पायेजाने पर बुखार उतारने के लिए केवल पैरासिटामोल ले सकते है। एस्प्रीन या इबुब्रेफेन काउपयोग ना करे। डॉक्टर की सलाह से उपचार प्राप्त करे।
मच्छर अक्सर कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे,फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायर में रूके हुए साफ पानी में तथा नालियों केरूके हुए पानी में पनपते है। अतः अपने घर के आसपास पानी के गढ्डों को मिट्टी से भर दे।
पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन ऑयल डाले। घर वआसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दे। पानी के उपयोग के बर्तन, सामग्रीइत्यादि सप्ताह में एक बार साफ करके सुखाकर फिर उपयोग करे। मच्छर के काटने से बचने केलिए सांय में घर में नीम की पत्तियों का धुआ करे। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे।ऐसे कपडे पहने जो बदन को पूरी तरह ढंके।

=================

विवाहिता ने लगाए पति समेत सास ससुर पर दहेज प्रताड़ना के आरोप
नीमच। ग्वालटोली रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न को लेकर महिला थाने में शिकायत सौंपी है। जिसमें उसने पति सहित सास और ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी शादी को अभी 5 माह ही हुए है। लेकिन दहेज के लोभियों ने उसकी जिंदगी को नरक बना कर रख दिया है। यही नही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा है। इस मामले में विवाहिता ने आरोपियो के विरूद्ध कार्रवाई करने की शिकायत की है।
पुलिस को दिए बयानों में महिला पूजा ने बताया है कि उसकी शादी 5 माह पूर्व परिजनो की रजामंदी से ग्वालटोली निवासी परवीन पिता रतनलाल काबा के साथ राजीखुशी सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ दिनो बाद ही पति सहित सास और ससुर विवाहिता से 1 लाख रूपये दहेज स्वरूप मांगने लगे। विवाहिता के साथ मारपीट एवं गाली—गलोच कर उसे पागल घोषित करने में जुट गए। इधर विवाहिता के पति ने भी उसका साथ छोड़कर उसे घर से बाहर कर दिया।
वही विवाहिता के बताए अनुसार उसे पता चला कि उसकी सास ही पति को मारपीट करने के लिए उकसाती है। पति को कहती कि जब तक यह 1 लाख रुपए नहीं लेकर आएगी तब तक इसके साथ ऐसा ही बर्ताव करते रहना। शिकायतकर्ता पूजा ने बताया कि शादी के समय जो उसके सोने चांदी के जेवरात दिए थे उसे भी इन लोगों ने उनके कब्जे में ले लिए।
इस मामले में विवाहिता ने 9 अक्टूबर को महिला पुलिस थाने में लिखित शिकायत कर मांग की है कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियो के विरूद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
=========================
जादुगर ढोंढूराम ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेष
नीमच 11 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता नुक्कड नाटक का आयोजन 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तरण ताल चौराहा, चौकन्ना बालाजी चौराहा, रेल्वे स्टेषन चौराहा व षहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) द्वारा किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वसिष्ठ के मार्गदर्षन में जादूगर ढोंढूराम नुक्कड नाटक में हास्य, जादू व मोनो एक्टिंग के माध्यम से आमजन को सभी काम छोडकर पहले मतदान करने का संदेष दिया। आगामी 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिकाधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आव्हान किया। इस अवसर पर बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}