गरोठमंदसौर जिला
विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में दुर्गा वाहिनी बहनों का निकला पथ संचलन

****************************
जीवन परमार
गरोठ।श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकला पथ संचलन जिसमें नगर की सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर के सभी मार्गो से होता हुआ पथ संचलन पुराने बस स्टैंड हनुमान मंदिर पर पहुंचा उसके पश्चात हनुमान चालीसा श्री राम दरबार की महा आरती की गई जिस में उपस्थित दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद जिला सहसंयोजक नीतू तिवारी जिला सहमंत्री राकेश आर्य जिला बल उपासना प्रमुख अंतिम मौर्य सुमित पटवा पीयूष बैरागी और भी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।