नगर परिषद के पास बनी घटिया सीसी रोड़, चार महीने में सीसी रोड़ हुआ क्षतिग्रस्त
***********************
नव नियुक्त नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कहे या कुछ और ?
सीतामऊ। वर्तमान में सीतामऊ नगर परिषद स्वच्छता या अन्य मामलों को लेकर चर्चा में बनी रहती है लेकिन एक मामला नगर परिषद के पास बनी घटिया सीसी रोड़ का है जिस पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी ने कई सवाल खड़े कर दिए है। आठ माह पूर्व नगर की जनता ने भाजपा के ऊपर भरोसा करते हुए नगर परिषद में 14 पार्षद भाजपा के बिठाते हुए नगर परिषद विपक्ष विहीन कर दी। लेकिन नगर की जनता ने जिस उम्मीद के साथ नगर परिषद में एक बहुमत के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों को काबिज किया था लेकिन वह उनकी उम्मीद पर खरे उतरते हुए नही दिखाई दे रहे है। ऐसा ही मामला नगर परिषद के पास बने सीसी रोड़ के घटिया निमार्ण से साबित होता दिखाई दे रहा है ऐसे घटिया निर्माण को मीडिया में उठने के बाद भी आँखे बंद कर उस कार्य को पूर्ण होने दिया जो कुछ महीनों बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता तो नही कह सकते क्योकि नगर में जागरूक जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर अपनी जागरूकता का प्रमाण देते मिल जाते है पर इस मामले में उनका मौन धारण करना कहि न कही अन्य स्वार्थ को दर्शाता है। अब देखना है कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते है या नही? आने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा के जनप्रतिनिधि घटिया निर्माण को प्राथमिकता दे रहे है इससे लगता है कि शायद नगर की जनता इसका जवाब वोट के माध्यम से ही अपना विरोध दर्ज करवा सकती है।