मंदसौर जिलासीतामऊ
शिवसेना UBT मंदसौर द्वारा जनहितैशी मांगो को लेकर सीतामऊ जनपद पंचायत का घेराव कर दिया ज्ञापन

शिवसेना UBT मंदसौर द्वारा जनहितैशी मांगो को लेकर सीतामऊ जनपद पंचायत का घेराव कर दिया ज्ञापन
सीतामऊ।शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के आदेशानुसार सीतामऊ जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरगसेदरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेरगढ़ की समस्या को लेकर मुख्य मंत्री मोहन यादव के नाम जनपद सीओ को देने पहुंचे शिव सेनिक जनपद कार्यालय किया घेराव कर दिया ज्ञापन शिव सेनिक लदुना चौराहा पर इकट्ठे हुए उसके पश्चात ढोल ढमाकों के साथ रेली के रूप में जनपद कार्यालय पहुंचे उसके बाद सीईओ अनुपस्थित के बाद कर्मचारियों ने बोला ज्ञापन हमे दे सीईओं नहीं है इसके बाद शिव सैनिक आक्रोश में आ गए शिव सैनिक धरने पर बैठ गए नारेबाजी करने लग उसके बाद सीएमओ श्री सिंह से संपर्क किया तभी तुरंत प्रभांशु कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ज्ञापन किया गया। तब तक जनपद पंचायत सीतामऊ नारे बाजे से गूंज उठी शेरगढ़ गांव जनपद पंचायत सीतामऊ का लास्ट गांव आता है जिसकी वजह से किसी नेता या अधिकारी की नजर नहीं पड़ती आजादी के बाद से अभी तक गांव के लोग समस्या को लेकर जूझ रहे हे बिजली, पानी,सड़क नाली, शमशान जेसी सुविधा से ग्राम वासी अभी तक वंचित हे नई आबादी शेरगढ़ में ना रोड सीसी बना हुआ है ना ही पानी की व्यवस्था हे ग्रामीणों को खेत कुआ पर पानी के लिए भटकना पड़ता है इसी को लेकर बुधवार को पदाधिकारी नाहर सिंह गौड़ प्रदेश आईटी सेल प्रमुख, श्यामा देवी नायक महिला प्रदेश उप प्रमुख, जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया शैलेंद्र विश्वकर्मा आईटी सेल उज्जैन संभाग प्रमुख के नेतत्व में ज्ञापन दिया गया उक्त मांगे पूरी नही होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा इसकी चेतावनी दी है इसी बीच केशू बैरागी जिला संपर्क प्रमुख, पं दीपक जोशी जिला प्रभारी, श्याम चौधरी युवा जिला संगठन, मनोज राव मराठा जिला प्रभारी, दिनेश विश्वकर्मा जिला उप प्रमुख, राजेश सिंगल पिपलिया मंडी, नीलेश पाटीदार सीतामऊ तहसील प्रमुख, तूफान सिंह राठौड़ शामगढ़ तहसील प्रमुख, अशोक शर्मा सीतामऊ नगर प्रमुख, महेश चौहान मंदसौर जिला कमांडो प्रमुख,अजय नायक जिला सह संगठन प्रमुख,रघुनाथ नायक मंदसौर जिला उपप्रमुख, खुमान सिंह, अर्जुन गुर्जर युवा तहसील प्रमुख, अशोक दमामी तहसील उप प्रमुख, माधव लाल मीणा, गोपाल सिंह ,दीपक शर्मा जगदीश नायक जूजालाल नायक राधेश्याम प्रजापत पवन नायक गेंदालाल जी नया रामकिशन जी नायक राजेश नायक लालू राम जी नायक बब्लू नायक राहुल नायक रमेश नायक कचरू गुर्जर मान सिंह गुर्जर रंगलाल नायक नागेश्वर नायक, अरुण नायक महेश गुर्जर , सहित शेरगढ़ के शिवसेनिक मौजूद रहे ।



