निराधार आरोप ग्राम पंचायत आकोदडा का कोई लेना देना नहीं-सरपंच कारुलाल पाटीदार

निराधार आरोप ग्राम पंचायत आकोदडा का कोई लेना देना नहीं-सरपंच कारुलाल पाटीदार
मंदसौर — राजनीतिक क्षेत्रों में आरोप लगाना आम बात हो गई है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि की छवि खराब करना ठीक बात नहीं है बिना किसी प्रमाण या ठोस तथ्यों के साथ मेरी छवि खराब की जा रही है ये बात ग्राम पंचायत आकोदडा के सरपंच कारुलाल पाटीदार ने कही है अपने बताया की गोपाल पिता भंवरलाल मोगिया द्वारा निराधार आरोप लगाए हैं मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति को उक्त जमीन पर प्लॉट आवंटन नहीं किया मुझसे पहले के सरपंच के कार्यकाल में ड्रोन सर्वे हुआ था और राजस्व विभाग का मामला होने से पटवारी व तहसीलदार को अधिकार है इसमें ग्राम पंचायत आकोदडा का कोई लेना देना नहीं है ईसका प्रकरण पंच कन्हैयालाल बावरी और गोपाल पिता भंवरलाल मोगिया के मध्य प्रकरण न्यायलय मे विचाराधीन है।



