रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 23 मार्च 2023

लाडली बहना योजना

कलेक्टर ने ईकेवाईसी निरीक्षण के लिए सीएससी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

रतलाम 22 मार्च 2023/ जिले में लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सघन मोनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने बुधवार को रतलाम शहर तथा बाजना क्षेत्र के सीएससी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर ईकेवाईसी प्रक्रिया का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने रतलाम शहर मेंनगर निगम रोड, कॉलेज रोड तथा सैलाना रोड पर करीब 7 सीएससी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा केंद्र संचालकों से चर्चा कर ईकेवाईसी प्रक्रिया की जानकारी ली गई। कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी भी मौजूद थे।निरीक्षण में कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन केवाईसी संख्या की जानकारी संचालकों से प्राप्त की गई।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिवगढ़ में तीन सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया। संचालकों से ईकेवाईसी प्रक्रिया एवं नेटवर्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन तथा जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान भी मौजूद थी। कलेक्टर द्वारा बाजना तथा राजापुरा माताजी में भी सीएससी सेंटर पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को निर्देशित किया गया कि नगर निगम के अमले को तैनात करें। प्रत्येक सीएससी पर अधिकाधिक महिलाओं को लाकर समय सीमा में ईकेवाईसी करवाई जाए। बाजना क्षेत्र में निरीक्षण में कलेक्टर ने एसडीएम तथा सीईओ को निर्देशित किया कि सीएससी सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की ईकेवाईसी कम से कम समय में की जा सके, इसके लिए मोबिलाइजर को निर्देशित करें कि महिलाओं को सेंटर्स पर लाकर लाडली बहना ईकेवाईसी संबंधी कार्य करवाए जाए।

======================

23 मार्च को आयोजित होगी यूथ पंचायत

रतलाम 22 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में 23 मार्च को आयोजित होने वाली यूथ पंचायत का सीधा प्रसारण जिले में भी किया जाएगा जो जिले के महाविद्यालयों के अलावा नगरीय निकायों में भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा गांव की बेटी योजना की छात्राओं के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति राशि अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम दोपहर 12.00 से 2.30 बजे तक आयोजित होगा।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}