युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका “अनमोल रिश्ते” का विमोचन 4 जनवरी को मंदसौर में
introduction book for young men and women

युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका “अनमोल रिश्ते” का विमोचन 4 जनवरी को मंदसौर में
मंदसौर ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 04 जनवरी 2026 रविवार को पोरवाल समाज युवक नियुक्तियों का परिचय पुस्तिका अनमोल रिश्ते का विमोचन कुशाभाऊ ठाकरे ऑटो डोरियम में संपन्न होने जा रहा है।
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने बताया कि पत्रिका विमोचन को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है लगभग इस पत्रिका में 1200 से अधिक बायोडाटा सम्मिलित किए गए हैं जो अनमोल रिश्ते के नाम से पत्रिका का विमोचन होगा। सभी पंजीयन कर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा सर्वाधिक पंजीयन करने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि न्यायाधीश सुशील कुमार गुप्ता इंदौर आरडी मोदी एक्स जनरल मैनेजर स्टेट बैंक डायरेक्टर बंशीलाल धनोतिया एडवोकेट महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जगदीश चौधरी देवीलाल फरक्या राजेंद्र सिंह गोविंद डबकरा मांगीलाल सेठिया नरेंद्र मोदी राजेश पोरवाल स्वदेशी इंदौर ओमप्रकाश चौधरी मनीष मझौलिया पंकज पोरवाल नागदा जगदीश गुप्ता इंदौर मनीष डबरा इंदौर राजेंद्र धनोतिया सुश्री प्रकृति घाटिया पिपलिया मंडी बालाराम उदिया श्रीमती शांता वेद कैलाश चौधरी शामगढ़ जितेंद्र काला आलोट अंकित रुद्राक्ष चौमहला पवन शाह डबकरा अहमदाबाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतोर उपस्थित रहेंगे।



