मौसम
29 से 5 तक मावठे का अनुमान, कही हल्की बारिश तो कहीं ओलावृष्टि कि संभावना

29 से 5 तक मावठे का अनुमान, कही हल्की बारिश तो कहीं ओलावृष्टि कि संभावना
सीतामऊ। मौसम पूर्वानुमान जानकारी अनुसार 29 नवंबर से मौसम में बदलाव आएगा जो 1 से 3 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और बंगाल की खाड़ी के सिस्टम के बादल नमी से जो 1,2,3, 4,5 दिसंबर के दौरान मेघ गर्जना बिजली के साथ कही कही हल्की बारिश तो कही मध्यम तो कही भारी बारिश होगी उसके साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि से इंकार नहीं किया जा सकता और ये होगी भी कुछ राज्यों और कुछ स्थानों पर 29, 30 नवंबर को भी होगी ।मंदसौर रतलाम नीमच इंदौर सहित मध्यप्रदेश राजस्थान पंजाब हरियाणा गुजरात छत्तीसगढ़ उड़ीसा बिहार आदि राज्यों में बारिश ओलावृष्टि का तांडव होगा मध्यप्रदेश के कुछ स्थान वंचित भी रहेंगे धन्यवाद सावधान सतर्क रहें।


