मंदसौर जिलामल्हारगढ़
मल्हारगढ़ विधानसभा के चार मतदान केंद्र बने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले केंद्र

कलेक्टर ने टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं
मंदसौर 21 नवम्बर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र क्रमांक 164 दोबड़ा, मतदान केंद्र क्रमांक 208 रूपावली नाहरगढ़, मतदान केंद्र क्रमांक 220 रूपावली, तथा मतदान केंद्र क्रमांक 206 रिंडा शामिल हैं।
इस उपलब्धि में संबंधित बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव एवं सहायक सचिवों का सराहनीय योगदान रहा है। सभी टीम सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी टीमों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



