मंदसौर जिलासीतामऊ
विशेष गहन पुनरीक्षण सत्यापन कार्य में नपं सभापति श्री सोनगरा द्वारा मतदाताओं के घर घर पहुंच कर SIR फॉर्म भरे जा रहे

विशेष गहन पुनरीक्षण सत्यापन कार्य में नपं सभापति श्री सोनगरा द्वारा मतदाताओं के घर घर पहुंच कर SIR फॉर्म भरे जा रहे
सीतामऊ ।नगर छोटीकाशी में भारत चुनाव आयोग द्वारा “विशेष गहन पुनरीक्षण SIR सत्यापन अंतर्गत नगर परिषद् सभापति विवेक सोनगरा द्वारा सीतामऊ नगर क्षेत्र के बूथ क्रमांक 82, 84, 90,91, बूथों के BLO द्वारा किए जा रहे 2003 की मतदाता सूचियों के आधार पर सत्यापन मतदाताओं के फॉर्म के कार्यों का औचक अवलोकन किया एवं बूथों पर किए गए कार्यों की जानकारी ली, नगर के नागरिकों माताओं बहनों युवाओं मतदाताओं से घर घर पहुंच कर संपर्क कर sir फॉर्म भर कर जागरूक एवं आह्वान किया जा रहा है नगर के बड़ा गणपति चौक, सदर बाजार, वाल्मीकि बस्ती, कयामपुर दरवाजा, कालका माताजी गली, माली मोहल्ला, रविदास बस्ती, तालाब चौक, लोहारी चौक, महावीर चौक, सोनी मोहल्ला, जीनगर चौक, वाल्मीकि बस्ती कयामपुर रोड क्षेत्र, मोड़ी माताजी दरवाजा, सेन गली, भलवार गली, टॉकीज गली, भोई मोहल्ला, गधारिया बाजार, ग्वाला गली, रविदास मार्ग, सहित बूथ केंद्रों पर विभिन्न क्षेत्रों में जा कर एवं मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत sir सत्यापन फॉर्म भरे गए, sir प्रकिया अत्यंत ही सरल है 4 दिसंबर 2025 से पूर्व प्रथम चरण में ही सभी मतदाता जागरूकता पूर्वक अपने परिवार के सभी सदस्यों रिश्तेदारों के फॉर्म भर का संबधित बूथ BLO को अवश्य जमा कराए एवं प्राप्ति अवश्य प्राप्त करे, इस अवसर पर सीतामऊ नगर परिषद सभापति श्री विवेक सोनगरा,BLO 82 दिनेश चौहान, BLO दीपक सांखला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताद्वय किरण सांखला रीना ग्वाला, नगर परिषद् आवास योजना इंजीनियर, नप. कर्मचारी प्रदीप बैरागी अशोक सांखला, नप.रोहित गुप्ता एवं नगर के वरिष्ठजन मतदाता सीताराम कल्याणे, राधेश्याम यादव, मनीष कथिरिया, सुरेश ग्वाला, ओमप्रकाश गुप्ता, दिलीप कल्याणे,मुकेश गोसर,रमेश प्रजापत, कारूलाल माली,अनूप मलिक,श्यामदास बैरागी,मांगीलाल माली, राजेंद्र प्रजापत, संजय भलवार, प्रकाश राठौर,राहुल जाधव, दिलीप भलवार,सोनू जोशी,मदन वाल्मीकि, विष्णु कल्याणे, योगेश कारा, राजेश राठौर,एवं बूथ मतदातागण नागरिक उपस्थित रहे, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा सीतामऊ नगर क्षेत्र के सम्माननीय समस्त मतदाताओं से भी आग्रह किया कि समस्त मतदाता एवं उनके परिवारजनों रिश्तेदारों के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के अतिशीघ्र से मतदाता Sir सत्यापन मतदाता फॉर्म भरकर संबंधित चुनाव आयोग के बूथ अधिकारी बी.एल.ओ को अवश्य जमा कराए एवं प्रतिलिपि अवश्य प्राप्त करे, भारत देश के अपने लोकतांत्रिक मतदान कर्तव्य अधिकार का मतरूप अवश्य उपयोग करे “सशक्त मतदाता,जागरूक मतदाता अभियान”।



