बीएलओ श्री भरत कुमार व्यास ने बीएलओ ऐप पर गणना पत्रक शत-प्रतिशत अपडेट कर हासिल की सफलता

सुवासरा क्षेत्र में मतदान केंद्र 55 बांकली बना पहला केंद्र जिसने SIR का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया
कलेक्टर एसडीएम ने प्रशंसा करते हुए बीएलओ का स्वागत कर दी शुभकामनाएं
सीतामऊ/ मंदसौर।विधानसभा क्षेत्र 226 के मतदान केंद्र क्रमांक 55 बाकली के बीएलओ भरत व्यास द्वारा ऐसा SIR में 100 प्रतिशत फॉर्म बीएलओ एप पर सबमिट कर दिया गए हैं भरत व्यास मंदसौर जिले के प्रथम ऐसे बीएलओ है जिन्होंने इस कार्य को सर्वप्रथम शतप्रतिशत पूर्ण किया।एसडीएम सीतामऊ शिवानी गर्ग , तहसीलदार मोहित सिनम , प्रो डालेंद्र भट्ट, प्राचार्य नारायण हरगोड़ ने बांकली पहुंच कर बीएलओ को बधाई दी, उनके कार्य की सराहना की।
वहीं जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–26) का कार्य कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में लगातार प्रगति पर है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सुवासरा के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 55 बांकली ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बीएलओ श्री भरत कुमार व्यास ने गणना पत्रक को बीएलओ ऐप पर पूर्ण रूप से अपडेट कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर द्वारा उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई हैं।
बीएलओ द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, जिससे मतदाता सूची सुधार एवं सत्यापन की प्रक्रिया को नई गति मिली है। प्रशासन ने इसे एक आदर्श उदाहरण के रूप में माना है, जो अन्य मतदान केंद्रों को भी समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में मतदान केंद्र 55 बांकली पहला केंद्र बनकर उभरा है जिसने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है।
विधानसभा क्षेत्र 226 के मतदान केंद्र क्रमांक 55 बाकली के बीएलओ भरत व्यास द्वारा ऐसा SIR में 100% फॉर्म बीएलओ एप पर सबमिट कर दिया गए हैं भरत व्यास मंदसौर जिले के प्रथम ऐसे बीएलओ है जिन्होंने इस कार्य को सर्वप्रथम शतप्रतिशत पूर्ण किया।
एसडीएम सीतामऊ शिवानी गर्ग , तहसीलदार मोहित सिनम , प्रो डालेंद्र भट्ट, प्राचार्य नारायण हरगोड़ ने बांकली पहुंच कर बीएलओ को बधाई दी, उनके कार्य की सराहना की।



