
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर लोकार्पण के बाद भी टप्पा तहसील शुरू होने का इंतजार, जनसेवा कार्यालय बना गोदाम
जडवासा। ढोढर ग्राम में नवीन टपा तहसील के कार्यालय का ताला मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल लोकार्पण चार माह पूर्व होने के बाद भी नहीं खुला ढोढर ग्राम में दो साल पहले सन 2023 ढोढर की जनता ओर जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पांडे द्वारा ढोढर में नवीन टपा तहसील के कार्यालय के भवन की मांग की गई थी इस पर विधायक पांडे ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मन्त्री गोविंद सिंह राजपुत्त से मिलकर नवीन टपा तहसील के कार्यालय भवन के लिए एक करोड़ चोविस लाख कि स्वीकृति कराई थी इस भवन का निर्माण कार्य पुर्व हो चुका था लेकिन लोकार्पण के कारण इस भवन में कार्यालय प्रारंभ नहीं हो रहा था चार पांच माह पूर्व में रतलाम मे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक साथ बने हुए टपा तहसील के कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण किया गया था। इसके बाद इस नवीन टप्पा उपतहसील के कार्यालय का ढोढर में इस नवीन भवन में कार्यालय संचालित करना था लेकिन अभी तक इस नवीन भवन का ताला नहीं खुला है और कार्यलय पुराने राजस्व मंडल वृत के भवन में नायब तहसीलदार वैभव जैन द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है ।
शासन ने लोगों की सुविधा के लिए भवन निर्माण कराया गया है लेकिन इस भवन का उपयोग सीमेंट रखने के लिए लिए हो रहा है और इस पर जवाबदार ध्यान नहीं दे रहे हैं और भवन का ताला नहीं खोल कर शासन के द्वारा बनाए गए भवन का उपयोग नही हो रहा है इस भवन मे कार्यालय संचालित करने के लिए जिले की मुखिया कलेक्टर मिशा सिंह से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा।



