नीमचमनासा

जिला सेन समाज संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदरणीय सुखलाल जी सेन तारापुर का मनासा नगर में प्रथम आगमन

मनासा, नीमच। जिला सेन समाज संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदरणीय सुखलाल जी सेन तारापुर का आज मनासा नगर में प्रथम आगमन पर समाज जनों द्वारा पुष्प हार एवं मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।गौरतलब है कि पिछले माह जिला सेन समाज संगठन के सामाजिक स्तर पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें सर्व सहमति से सक्रिय अग्रणी समाजसेवी ग्राम पंचायत तारापुर के पूर्व सरपंच सुखलाल जी सेन तारापुर को निर्विरोध जिलाध्यक्ष का दायित्व समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सौंपा गया था।आदरणीय सुखलाल जी सेन अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत मनासा में वरिष्ठ जनों से भेंट की और संगठन हित में चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पुर्व जिलाध्यक्ष बंसीलाल जी राठौर कनावटी, वरिष्ठ समाजसेवी नंदकिशोर जी गेहलोद कुंडला, मांगीलाल जी राठौर, पुर्व जिलाध्यक्ष एड.दीपक जी गेहलोद और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ,पुर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश जी परिहार हांसपुर, पुर्व तहसील अध्यक्ष हिम्मत जी परमार मनासा, तहसील अध्यक्ष दशरथ जी बनभैरव, सूरजमल जी राठौड़, सुनील जी डाबी, नंदकिशोर जी कछावा, कैलाश जी सोलंकी, दिनेश जी राठौर कनावटी, जगदीश जी बोराना, गोपाल जी बोराना, शिवम जी चुकनी, मनोहर जी सेन ढाकनी, बाबुलालजी राठौड़, किशोर जी खींची , रचित राठौर आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन स्थल पुर्व जिलाध्यक्ष बंशीलाल जी राठौर निज निवास “बंशी धाम” मनासा (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे)उनके सानिध्य में किया गया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन मनोहरलाल सेन ढाकनी द्वारा किया गया और आभार व्यक्त मनासा नगर अध्यक्ष जगदीश जी बोराना द्वारा किया गया।उपरोक्त जानकारीयां प्रवक्ता शिवम सेन चुकनी द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}