पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के छात्र छात्राओं ने जिला स्तर पर युवा उत्सव में संगीत में तृतीय स्थान

पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के छात्र छात्राओं ने जिला स्तर पर युवा उत्सव में संगीत में तृतीय स्थान
सीतामऊ।मंदसौर में खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में पैरामाउंट एकेडमी के छात्र छात्राओं युवा उत्सव ने सहभागिता की युवा उत्सव में कई प्रकार की विधाओ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय द्वारा संगीत ,भाषण,लेखन, चित्रकारी में सहभागिता की जिसमें संगीत में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त विधालय की छात्रा अक्षिता कमरिया ओजस्वी भाषण पर ऑडिटोरियम में सभी सरहना कि सीतामऊ विकास खण्ड का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर खेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र देवड़ा जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बॉरीवाल, विकास खंड अधिकारी नागूलाल मालवीय विकासखंड खेल प्रभारी नीतेश मकवाना संचालक अमित जैन प्राचार्य संजय सिंह कुशवाह विद्यालय के खेल शिक्षक कु दीक्षा सेन ,चयन माली ,यश हिवे सीतामऊ क्षेत्र के खेल शिक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया ,हरीश टेलर ,हिम्मत सिंह,जैनुल सर ,आदित्य सेठिया ,गणेश वर्मा विद्यालय समिति, परिवार की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय खेल शिक्षक संजय चौहान द्वारा दी गई।


