समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 मार्च 2023
नगर में निकलेगा भव्य चल समारोह
श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश डगवार, सचिव विष्णु डगवार, मॉ कर्मादेवी जन्मोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष पवन बंधवार ने बताया कि दिनांक 19 मार्च, रविवार को माँ कर्मादेवी जन्मोत्सव चल समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत माँ कर्मादेवी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 19 मार्च को प्रातः 9 बजे समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ मंदिर नयापुरा रोड़ से एक भव्य चल समारोह निकाला जायेगा जो नयापुरा रोड़ से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, रामटेकरी होते हुए माँ कर्मादेवी उद्यान तेलिया तालाब पर समापन होगा। जहां मॉ कर्मादेवी की महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात् समाजजनों की भोजन प्रसादी सम्पन्न होगी। इसी दिन श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट द्वारा घाणावार तेली समाज धर्मशाला नयापुरा रोड़ मंदसौर पर दोप. 1 बजे भगवान श्री चारभुजानाथजी का अभिषेक किया जाएगा व सायं 6 बजे से समाजजनों का होली मिलन समारोह एवं भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
ये होंगे मुख्य आकर्षण- आयोजन समिति ने बताया कि मॉ कर्मादेवी चल समारोह में मुख्य आकर्षण मॉ कर्मादेवी का भव्य रथ होगा। जिसमें मॉ कर्मादेवी की भव्य तस्वीर विराजित होगी। साथ ही उज्जैन के ढोल ताशे, मंदसौर के प्रसिद्ध ढोल, घोड़ी, बैण्डबाजे, डीजे रहेंगे। साथ ही पुरूष सफेद परिधान एवं महिलाएं लाल व पीली चुनरी या साड़ी में सम्मिलित होंगी। साथ ही युवा डी.जे., ढोल पर नृत्य करते हुए चल समारोह में चलेंगे।
श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं माँ कर्मादेवी जन्मोत्सव आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री चारभुजानाथ घाणावार तेली समाज के सभी महानुभाव से उक्त आयोजनों में सपरिवार सम्मिलित होने की अपील की है। साथ ही निवेदन किया है कि इस दिन सभी समाजजन अपने-अपने व्यापार व्यवसाय बंद रख आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाकर सामाजिक एकता का परिचय देवे।
मन्दसौर। ग्राम कुँचडोद में दशा माता पर्व मातृशक्ति ने लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराने पीपल वृक्ष की पूजा कर मनाया तथा अपने घर परिवार की दशा सुधारने और खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की। पूजन अर्चन पंडित पंकज दीक्षित शास्त्री ने संपन्न करवाई।
प्रातः जल्दी ब्रह्म बेला से लेकर संध्या देर तक बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन की गई और अपने पति सहित संपूर्ण परिवार समाज राष्ट्र के लिए नल दमयंती जो कि दशा पर्व के मुख्य स्तंभ है उनसे भी प्रार्थना की गई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी बंसीलाल टाक ने दी।
बंशीलाल टांक
जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन वेस्ट जोन एवं नार्थ जोन रहे विजेता
भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिती मध्यप्रदेश के सचिव मोहम्मद परवेज ने बताया कि 17 मार्च को पहला मैच वेस्ट जोन विरूद्ध साउथ जोन के विरूद्ध खेला गया। जिसमें वेस्ट जोन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाये। जिसमें अजीत यादव ने नाबाद 65 रन बनाये। मोहम्मद सोहेल ने 3 विकेट लिये। जवाब में साउथ जोन ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई। सिद्धेश ने तीन विकेट लिये। वेस्ट जोन ने 64 रन से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच हेड क्वार्टर व नार्थ जोन के बीच खेला गया। हेड क्वार्टर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये। जिसमें उमंग शर्मा ने 66 रन, चेतन शर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। ऋषभ बंसल ने 2 विकेट लिये। जवाब में नार्थ जोन ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। नार्थ जोन के बेट्समैन ऋषि धवन ने 59 रन (नाबाद ), प्रिंस मेहरा ने 32 रन, अर्जुन रापरिया ने 29 रन (नाबाद) एवं गगन ने 29 रन बनाये। राजेन्द्र बिस्ट ने 3 विकेट व आकाशसिह ने 1 विकेट लिया।
दोनों मैच के अम्पायर अरविन्द कुमार उज्जैन, विजेन्द्र परिहार भोपाल, मोहम्मद इरफान भोपाल, स्कोरर नवीन खोखर मंदसौर रहे।
आज प्रातः 10 बजे नार्थ जोन व ईस्ट जोन के बीच पहला मैच होगा। दूसरा मैच दोप. 2 बजे साउथ जोन व नार्थ ईस्ट जोन के बीच नूतन स्टेडियम में होगा।
मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 19 मार्च 2023 रविवार प्रातः 10.30 बजे से वही पार्श्व चौपाटी मंदिर परिसर में रखा गया है जिसमें जिले के सभी सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा सैनिकों के इस मिलन समारोह में वीर नारी परिवारो व पैरामिलिट्री फोर्सेस को भी आमंत्रित किया गया है।
मंदसौर विश्वविद्यालय में वार्षिक महोत्सव स्पंदन का हुआ आज आगाज
मंदसौर| मंदसौर विश्वविद्यालय में मालवा के सबसे बड़े टेक फेस्ट स्पंदन का आगाज़ हो चुका है। जिसमें कई तरह की अलग अलग गतिविधियां हो रही है। जिसमे ड्रोन कॉम्पिटिशन, फ़ूड कोर्ट, सभी डिपार्टमेंट ने अपने डिपार्टमेंट को स्टाल के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही डांस, गाने, और विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधयां कैंपस में छात्रों द्वारा आयोजित की गयी आज महोत्सव स्पंदन के दौरान होने वाले कई कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इसी दौरान नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया। इस कांफ्रेंस का विषय था ‘विज्ञान, तकनीकी एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उभरते प्रतिमान’। मंदसौर विश्विद्यालय के कुलाधिपति श्री नरेंद्र नाहटा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में लीडरशिप की क्षमता का विकास करते हैं साथ ही उद्योगों और विद्यार्थियों को एक जगह एक मंच प्रदान करते हैं| स्वागत भाषण कुलपति ब्रिगेडिय (डॉ.) भरत सिंह रावत ने दिया| कांफ्रेंस में पंजाब विश्विद्यालय,चंडीगढ़ के पूर्व कुलपति डॉ.रणबीर चंद्र सोबती मुख्य अतिथि के रूप कहा कि दुनिया बदल चुकी है और हम वैश्विक गांव बन चकी है। मनुष्य यहां पृथ्वी पर है, समाज की मदद के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है। ऐसी कोई जाति नहीं है जो मनुष्य सेवा करने से रोकती है।
इस के बाद इंदौर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. वरुण कपूर ने साइबर अपराध विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मोबाइल फोन एक अनोखी दुनिया है और अब यह मानव शरीर का हिस्सा बन गया है। यह दुर्भाग्य की बात है कि हम अपने मोबाइल को 24 घंटे ऑनलाइन रखते हैं, जो साइबर अपराध के द्वार हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि साइबर क्राइम का खतरा अनदेखा और छिपा हुआ है, इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम अपने व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए जागरूक एवं सतर्क रहें। जब तक हम जागरूक नहीं होंगे हमे साइबर अपराध से कोई नहीं बचा सकता, यदि कोई हमें साइबर अपराध से बचा सकता है| कॉन्फ्रेंस में मौजूद अतिथियों द्वारा कॉन्फ्रेंस सोवेनियर का विमोचन किया गया|
दूसरे चरण में डॉ सोबती ने बायो टेक्नोलॉजी और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी की विशेषताएं और प्रभाव के बारे में बताया, उन्होंने बताया बायो टेक्नोलॉजी विश्व को बेहतर करने,, सुरक्षित करने, भरण पोषण करने, और दुनियां को इन्दधन देने में सहायक है | इसी के विभिन्न विषयों पर भी नेशनल कॉन्फ्रेंस हुई जिसमे फाइनेंस बैंकिंग एन्ड इंसोरेंस के बारे में स्मृति बैंक के सीईओ सुनील पंचवानी ने बैंकिंग और ईन्श्योरेंस को लेकर जानकारी दी तथा बैंक से रिलेटेड होने वाले फ्रॉड के बारे में बताया साथ ही मॉडर्न ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी पर अलग अलग प्रोफेसर ने अपने रीसर्च पेपर प्रस्तुत किये| कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कांफ्रेंस सोवेनियर का विमोचन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुनव दास ने किया।इस अवसर पर विश्विद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने दिया सीएमओ को ज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने बताया कि मंदसौर नगर में कई समस्याएं व्याप्त है लेकिन उसका निराकरण करने की ओर किसी का ध्यान नहीं है। आम नागरिक मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिये नगरपालिका के चक्कर काट काटकर परेशान है उसकी कोई सूनने वाला नहीं है। नगर की कई प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद कई बार मुखर हुआ लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शुक्रवार को सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह को नगर की 6 प्रमुख समस्याओं को हल करने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें शिवना शुद्धिकरण के लिये गंदे पानी की निकासी हेतु डाली जा रही सीवरेज लाईन का पुनः परीक्षण करने, शिवना नदी जो पुरी तरह से जलकुंभी से ढक चुकी है उसे अतिशीघ्र हटाया जाये, मंदसौर शहर को सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य/रिपेयर कर उद्धार किया जाये। हीबा के आधार पर नामांतरण अतिशिघ्र प्रारंभ किये जाये, अविकसित कॉलोनी में धारक के नामांतरण अतिशिघ्र प्रारंभ किये जाये, शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के संबंध में अतिशिघ्र कोई नीति निर्धारण किया जावे।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, कांग्रेस प्रदेश सचिव महेन्द्रसिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य दीपक चौहान, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख, पार्षदगण संगीता गोस्वामी, तरूण शर्मा, प्रीतम पंचोली, कमरूद्दीन अंसारी, साबिर हुसैन, मो. आरिफ अंसारी, रमेश सिगार, दशरथ राठौर, हाजी रशीद, पूर्व पार्षद अशोक रैकवार, दिनेश नाई, विजयसिंह सिसौदिया, सुरेश भाटी, शैलेन्द बघेरवाल, कमलेश सोनी लाला, शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, न्याज मोहम्मद, मनजीतसिंह मनी, इष्टा भाचावत, मो. खलील शेख, सागर अंसारी, अशफाक अली, हिमांशु प्रकाश जैन कुंचड़ौद, मो.युनुस मेव, सुरेन्द्र कुमावत, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रूपल संचेती, कांग्रेस अजा जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, प्रवीण मांगरिया, लियाकत, मनीष चंदेल, ताज मंसूरी, प्रदीप बड़ोलिया, प्रेमनारायण चंदेल, सादिक गोरी, विजय जैन, अजय सोनी, अशफाक अली, सैयद जावेद, रफीक खान, सोहेल कुरेशी, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, विश्वनाथ सोनी, सम्यक जैन चौधरी, नाजिद चौधरी, मनोज श्रीमाल, भंवरलाल कुमावत, वकार खान, हेमन्त शर्मा, कैलाश मनवानी, मो. आसिफ सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे।
शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी
किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने एम.डी. मंडी बोर्ड एवं प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मण्डी सचिव के निलंबन की मांग की
मन्दसौर। आम आदमी पार्टी के किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने एम. डी. मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल एवं मध्य प्रदेश शासन े मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश की नं. 1 कही जाने वाली आदर्श कृषि उपज मण्डी मंदसौर में आए दिन मंडी सचिव एवं व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ लूट करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने बाबत् पत्र लिखा है।
किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने पत्र में लिखा है कि ए. पी. एम. सी. या कृषि बाजार समितियाँ राज्य सरकार द्वारा के तहत संचालित होती है। क्योंकि कृषि विपणन खण्ड भारतीय संविधान के राज्य विषय के अंतर्गत आता है और किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये नियम और उचित मूल्य और समय पर भुगतान निर्धारित किया जाता है लेकिन मंदसौर मण्डी के अन्दर सचिव एवं व्यापारियों की ऐसी सांठगांठ बनी हुई है कि येनकेन प्रकारेण किसान कही पर भी ठगा जाता है। एग्रीकल्चर मार्केट प्रोडक्ट कमेटी का गठन राज्य सरकार द्वारा इसलिये किया गया ताकि उनकी बिक्री को निष्पक्ष रूप से नीलाम के माध्यम से किया जाए एवं सही तोल-मोल आदि चीजों का ध्यान कृषक हित में लिया जाये।
हाल ही के दिनों किसान ट्राली लेकर अपनी उपज विक्रय हेतु मंडियों में लाते है लेकिन ठेके पद्धति से संचालित होने वाले तोल कांटे पर तोले जाने पर किसान की उपज प्रति ट्राली 2 क्विंटल तक कम तोला जा रहा है और अन्नदाता के खून-पसीने की कमाई को इस प्रकार से भ्रष्टाचार कर लूटा जा रहा है। लेकिन कोई कार्यवाही नही होती पिछले वर्ष भी इसी प्रकार लूट हुई थी और इंदौर से आए इंजिनियरों ने जाँच की थी और जाँच सही भी भी पाई गई थी लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल काँटे को सील किया गया लेकिन पुनः उस काटे को चालू कर फिर से लूट शुरू कर दी गई। किसान हित में पुनः उस कांटे को सील किया जाये व कार्यवाही की जायें।
महेश व्यास लदूसा ने पत्र में कहा कि मंदसौर मंडी के अन्दर ऐसी कई जगह जमीन खाली पड़ी है जहाँ पर किसान अपना वाहन खड़ा कर सकता है लेकिन व्यापारियों द्वारा अवैध कब्जा कर उपयोग में ली जा रही है। जहा छोटे व्यापारियों को लाखों रुपये मे गोदाम उपलब्ध नही है वहाँ अगर उक्त खाली पड़ी जमीन पर नये गोदाम का निर्माण किया जावे तो छोटे व्यापारियों को व्यापार करने मंे सुविधा होगी और राज्य सरकार को अतिरिक्त आय के साथ मंडी व्यापार में प्रतिस्पर्धा बड़ेगी।
श्री व्यास ने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि इतने बड़े-बड़े घटनाक्रम होने के बाद भी जिले के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों द्वारा अनभिज्ञ रहना और कार्यवाही नही करना कही न कही राजनैतिक दबाव दर्शाता है। ऐसे कृत्य से चुनावी साल में किसान को किसान आंदोलन की तरफ मजबूरी में ध्यान आर्कषित होना दर्शाता है।
श्री व्यास ने मांग की कि इन सभी विषयों पर संज्ञान लेकर तुरन्त कार्यवाही की जायें। और मंदसौर मंडी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जायें।
महेश व्यास लदूसा
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि किसी भी संस्था के कार्यों में दानदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है जिससे की संस्था सुचारू रूप से कार्य करती है। उन्होंने सहयोगियों की सराहना की। महिला प्रकोष्ठ महामंत्री भारती दिलीप अग्रवाल के द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि वर्ष भर सजैस महिला प्रकोष्ठ द्वारा अनेक सामाजिक व धार्मिक गतिविधियां आयोजित की गई जिनका सफल आयोजन दानदाताओं एवं सहयोगियों के बिना संभव नहीं था। आपने सभी आगे भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा के साथ सभी को धन्यवाद दिया।
प्रारंभ में दीप प्रज्वलन कर नवकार का जाप चंचल नलवाया द्वारा किया गया। इस दौरान मजेदार हाउसी भी खिलाया गया और लकी ड्रा निकालकर पुरस्कार वितरण किए गए।
कार्यक्रम स्मृति चिन्ह के रूप में सभी दानदाताओं का सम्मान किया गया जिनमें सिद्धेस दिलीप अग्रवाल, मंजूला राका, रश्मि सिंघई, ललिता मेहता , अंजली नागोरी, सुमन गर्ग, किरण भामावत, अंगुरबाला पितलिया, पायल जैन, पुष्पा तरवेचा, विनीता सिघवी, कुसुम पोरवाल, इंदिरा राका, शशि मारु, भारती अग्रवाल, रानी अग्रवाल, मधु चोरडिया, कविता मिंडा, किरण रावका, सोनिया नाहर, शीला लोढ़ा, सीमा पोरवाल, खुशबू नलवाया के साथ ही पूरे वर्ष श्री सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल दी सेवाओं के लिये सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सजैस महिला प्रकोष्ठ पूर्व महामंत्री इंदु पंचोली, हेमा हिंगड, शशि मारू, रश्मि सिंघई, इंदिरा राका, अंगुरबाला पितलिया, प्रीति जैन, जमुना बाफना, सीखा जैन सहित बड़ी संख्या में सजेस की सदस्य मौजूद थी । कार्यक्रम का संचालन इंदु पंचोली ने किया और आभार रानी सिंहल ने माना।
भारती दिनेश अग्रवाल
डांस के दीवाने शो में अपने हुनर के दम पर टीवी स्क्रीन पर पहुंचकर नीमच जिले का नाम रोशन करने वाले युवा उदय सिंह को शासन प्रशासन से नहीं मिला सहयोग –
बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चो को सड़क पर ही डांस क्लास लगाकर बना रहे डांस के कलाकार
मंदसौर। कहने को तो सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं युवा वर्ग को रोजगार के अवसर देने के लिए चला रखी हैं। और युवाओं की योग्यता के आधार पर सरकार उन्हें मदद कर प्रोत्साहित करने का दावा करती हैं। जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदार भी आंकड़ों की जादूगरी दिखाकर बड़े बड़े दावे करते हैं। पर हकीकत में और आंकड़ों में जमीन आसमान का अंतर होता है। हम बात कर रहे नीमच शहर की गरीब बस्ती में रहने वाले युवा कलाकार उदय सिंह की जिन्होंने अपनी गरीबी को दिमाग से निकाल कर डांस को जुनून बना लिया और बस्ती की सड़क पर ही बिना किसी गुरू के डांस सीखा और उनका एक वीडियो वायरल होने से टीवी शो डांस के दीवाने की टीम उन्हें लेने नीमच पहुंची थी और टीवी स्क्रीन पर उदय सिंह की कहानी और उनके डांस के प्रति दीवानगी को पूरी दुनिया ने शो के माध्यम से देखा था। नीमच समेत मध्य प्रदेश की जनता को उदय सिंह को टीवी स्क्रीन पर देख बहुत गर्व महसूस हुवा था । आज उदय सिंह से प्रेरणा पाकर बस्ती के छोटे बच्चे बच्चियां भी उनसे डांस सिख रहे है रोज सोशल मीडिया पर उनके साथ छोटी छोटी बच्चियों के डांस करते हुवे अनेक वीडियो देखे जा रहे पर विडंबना यह है की उदय सिंह को शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिली किसी बड़े अधिकारियों ने अंतिम पंत्ती में बैठे उन मासूम बच्चे बच्चियों के लिए कोई प्रयास नहीं किया जिस कारण उदय सिंह जी के साथ छोटे छोटे मासूम कलाकर आज भी उसी बस्ती की सड़क पर रोज डांस क्लास में उदय सिंह जी से डांस सीखकर अपने डांस के हुनर को संवार रहे है। युवा उदय सिंह अपने साथ बस्ती के छोटे छोटे बच्चो का भविष्य संवारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है जय हिन्द ग्रुप संयोजक समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़, रवि शर्मा, कमलेश जब उनसे मिलने पहुंचे तो उनकी पीढ़ा सुनने को मिली हम जय हिन्द ग्रुप के माध्यम से हम मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान , नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार , नीमच जिला कलेक्टर महोदय से मांग करते हैं की उदय सिंह जी जैसे युवा कलाकर जिन्होंने नीमच समेत मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया उन्हें डांस क्लास हेतु उपयुक्त जगह प्रदान कर आर्थिक सहायता भी करे क्योंकि हमे पूर्ण विश्वास है की उदय सिंह जी से डांस सीखने वाले बच्चे आने वाले समय में फिर टीवी स्क्रीन पर किसी ना किसी शो में बड़े मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन जरूर करेंगे ।
होली मिलन समारोह में नीमा समाज करेगा वरिष्ठजनों का सम्मान
उक्त जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष आशीष नीमा, उपाध्यक्ष सुनील कटलाना, सचिव जयदीप नीमा, कोषाध्यक्ष मनोज साकी, सहसचिव संजय कंठाली, प्रवक्ता अनिल कुमार डोसी ने बताया कि समाज के वरिष्ठ समाज के मार्गदर्शक है तथा उनकी ही छत्र छाया में समाज पल्लवित हो रहा है। ऐसे वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। नीमा समाज के सभी समाजजनों से होली मिलन समारोह में सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है।
आशीष नीमा
========================
शासकीय महाविद्यालय पिपलियामंडी में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 17 मार्च 23/ माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय, पिपलियामंडी, जिला मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा शिविर को सम्बोधित किया गया।
शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत ने मोटर व्हीकल एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालाकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधान एवं शिक्षा के अधिकार से संबंधित संवैधानिक प्रावधान एवं महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही वर्ष 2015 से लागू की गई म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना का क्रियान्वयन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ही किया जाता है, इस योजना के तहत अपराधों से पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को अपराध से हुई शारीरिक एवं मानसिक क्षति, पुनर्वास आदि के लिये नियमानुसार प्रतिकर उपलब्ध कराया जाता है। श्री बहरावत ने यह भी व्यक्त किया कि जो कोई आपराधिक मामलों में अपनी प्रतिरक्षा करने में असमर्थ है, उनकी ओर से न्यायालय में निःशुल्क प्रतिरक्षा, पेरवी एवं पक्ष समर्थन करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के अन्तर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल का कार्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा लोक अदालत के फायदों से उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह कैसे और किस-किस को प्राप्त हो सकती है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, पूर्व छात्र संघठन के अध्यक्ष श्री सुनील वैष्णव तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
========================
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मल्हारगढ में चार संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर 17 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मल्हारगढ में स्थित चार खाद्य संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बी. एस. जामोद ने बताया कि मल्हारगढ में निरीक्षण के दौरान सांवलिया दूध डेयरी मल्हारगढ से दूध, सांची दूग्ध सहकारी समिति बरखेडा, देवडूंगरी मल्हारगढ से दूध, चौधरी मिल्क सेन्टर से दूध और सोलंकी किराना स्टोर्स चंदवासा मल्हारगढ से पापड का नमूना लिया गया। जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
========================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र एवं अपात्र की जानकारी
मंदसौर 17 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएं, आवदेन के कैलेण्डर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो से महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र होगी।
लाड़ली बहना योजना में अपात्र महिलाएं
परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक हो। परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो। परिवार का कोई भी सदस्य भारत अथवा राज्य सरकार के शाकसीय विभाग, उपक्रम, मंडल एवं स्थानीय निकाय में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवा निवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो (परंतु मानसेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होगी।) जो स्वयं भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रू 1 हजार या उससे वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो। परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक एवं सदस्य हो। परिवार का कोई भी सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उप सरपंच को छोड़कर) हो। परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप के कुल पॉंच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। परिवार के सदस्यों के नाम पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो ये महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अपात्र होगी।
========================
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चयन हेतु आवेदन 24 मार्च तक करें
मंदसौर 17 मार्च 23/ नेहरू युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन 24 मार्च 2023 तक कर सकते है नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पद पर आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम10वीं पास होना चाहिए साथ ही आवेदक 01 अप्रैल 2023 की स्थिती में 18 से 29 वर्ष के बीच का होना चाहिए। आवेदन करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र संगठन की वेबसाइट nyks.nic.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 07422-223576 या 9827068508 पर सम्पर्क कर सकते है।
========================
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म्स समिति का पुनर्गठन
मंदसौर 17 मार्च 23/ राज्य शासन ने केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार परिणाम आधारित वितरण क्षेत्र योजना संबंधी ”डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म्स समिति” का पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
अपर मुख्य सचिव वन, पंचायत एवं ग्रामीण, जल-संसाधन, वित्त, प्रमुख सचिव, ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व और पर्यावरण को सदस्य एवं प्रबंध संचालक एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को सदस्य एवं संयोजक तथा प्रबंध संचालक म.प्र. पूर्व/मध्य/पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को स्थायी आंमत्रित सदस्य बनाया गया है। समिति द्वारा राज्य स्तर पर योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, गुणवत्ता की समीक्षा तथा राज्य मंत्रि-परिषद को अनुशंसा करना एवं केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा गठित मॉनीटरिंग कमेटी के अनुमोदन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर अनुशंसा की जायेगी।
========================