सुवासरा पुलिस की कार्यवाही लक्ष्णसिंह सौंधिया राजपुत के कब्जे से स्मैक पाऊडर व डोडाचुरा जप्त

सुवासरा पुलिस की कार्यवाही लक्ष्णसिंह सौंधिया राजपुत के कब्जे से स्मैक पाऊडर व डोडाचुरा जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा निर्देशित किया गया इसी तारतम्य मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरिल एवं SDOP श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरी. अनिल रघुवंशी के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से उप निरीक्षक भारत कटारा चौकी प्रभारी रूनिजा द्वारा एवं टीम द्वारा मूखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 02.11.2025 को हरनेश्वर महादेव मन्दिर के पास घसोई आम रोड़ से नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व स्मैक की तस्करी करते हुये आरोपी लक्ष्मणसिंह पिता कालुसिंह सौधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बोरखेड़ी थाना सुवासरा से काले रंग के पीट्ठु बेग से कुल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व एक सफेद आँटोप्रेस थेली मे रखा कुल 110 ग्राम स्मैक पाऊडर जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्व अपराध क्र0 340/25 धारा 8/15,21 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर डोडाचुरा व स्मैक के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जप्त मशरुका – 01. 110 ग्राम स्मैक किमती 110000 रुपये
02. 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 7500 रुपये ।
गिरप्तार आरोपी- लक्ष्मणसिंह पिता कालुसिंह सौधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बोरखेड़ी थानासुवासरा
सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी , उनि भारत कटारा चौकी प्रभारी रूनिजा , प्रआर 139 सुरेन्द्र सिंह , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 599 अनिल यादव , आऱक्षक 815 मोतीलाल , आऱक्षक 833 विशाल सिंह , आऱक्षक 381 गोविन्द सिंह , आऱक्षक 806 कारुलाल मकवाना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।


