मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
सीतामऊ मंडल के शक्ति केंद्र लदुना 93 के पर भाजपा बूथ विस्तार 2.0 के अंतर्गत हुई बैठक

*************************
लदुना।भाजपा मध्यप्रदेश शीर्ष नेतृत्व एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार,व सीतामऊ भाजपा सीतामऊ शहरी मंडल के प्रभारी शिवराज सिंह घटावदा एवं सह प्रभारी राजकुमार गुप्ता मंदसौर, मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह देवड़ा के नेतृत्व में बूथ विस्तार 2.0 के अंतर्गत आज लदुना शक्ति केंद्र 93 के बूथ पर आज बूथ विस्तार का अति महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। इस अवसर साथ में मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा, मण्डल महामंत्री जितेंद्र बामनिया,विस्तारक राजेन्द्र राठोर मोर्चा मण्डल अध्यक्ष छोटू परमार गजेन्द्रसिंह राठोर सयोजक राजेन्द्रसिंह राठोर सत्यनारायण बैरागी रमेश आसलिया कैलाश बैरागी एवं कार्यकर्ता गन उपस्थित रहे।