विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रखंड सुवासरा कि शक्ति,सिंदुर शोर्य यात्रा संपन्न

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रखंड सुवासरा कि शक्ति,सिंदुर शोर्य यात्रा संपन्न
पंकज बैरागी
सुवासरा। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रखंड सुवासरा कि शक्ति यात्रा व सिंदूर शोर्य यात्रा संपन्न हुई।
प्रखंड सुवासरा में शक्ति यात्रा व सिंदूर शोर्य यात्रा जैन दादावाड़ी में संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथियों द्वारा राम दरबार व भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार पहनाया, सभी अतिथि जिसमें प्रियंका जैन सामाजिक कार्यकर्ता,दीदी टिना शर्मा विभाग संयोजिका, हेमलता पाटीदार जिला सह संयोजिका मातृशक्ति, अर्जुन सिंह रुपारेल प्रखंड अध्यक्ष,दीदी पूजा बैरागी नगर संयोजिका, अतिथि स्वागत कर कार्यक्रम मुख्य वक्ता टिना शर्मा ने सभी बहनो मार्गदर्शन में बहने को बताया महंदी, कपड़े, शादी मैं साडी पहने के लिए अब्दुल के वहां न जाते हुए किसी गरीब हिंदू को बुलाना चाहिए,बहनों आज की आदर्श करीना ,अयीषा ,न माने हमारी आदर्श जीजा बाई,रानी पद्मिनी,है आप हिन्दू शेरनी है सभी भगवान को साक्षी मानकर संकल्प करवाया है कि मैं जीते जी ने दुसरे धर्म को मानूंगी, ना मेरी सहेली मेरे परिवार को अपनाने दुगी , किसी बहन बेटी को लव जिहाद का शिकार नहीं होने दुगी नहीं मेरे परिवार को नीचा देखना पड़े ऐसा काम करूंगी, धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी, कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बहनों को सचेत रहने का संदेश दिया, एक सामाजिक कार्यकर्ता दीदी सीमा घनश्याम धनोतिया ने अपने बोद्धिक में आसपास व्यक्ति को गहरी आंखों से पहचान की जरूरत है, सभी आज से स्वदेशी सामान की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करेंगे व अपने घर में खरीद कर लायेगे , बहनों को हमेशा जाग्रत रहने की आवश्यकता है , कार्यक्रम में रितु पाटीदार द्वारा ध्वज प्रणाम करवाया ,गीत कुम कुम देवड़ा, रेणुका बैरागी,रितू पाटीदार, ने करवा कर स्वागत किया ज्योति गोस्वामी, उमा कुंवर, भावना राठोर,, रितु पाटीदार, मंच संचालन प्रियंका कुंवर देवड़ा, ध्वज लेकर शीतल सेन संचालन में चली, आभार व्यक्त ज्योति गोस्वामी शक्ति साधना केंद्र प्रमुख ने किया, 2 किलोमीटर सुवासरा के मुख्य मार्ग होते हुए संचलन निकाला मैं स्थान पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सभी अल्पाहार वितरण कर कार्यक्रम समाप्त किया जिले के दायित्व पदाधिकारी प्रखंड पदाधिकारी खंड ग्राम समिति बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का सहयोग भी मिला और सभी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।



