मंदसौर जिलामल्हारगढ़

नवरात्रि का पावन पर्व ग्राम में उत्साह उमंग के साथ मनाया

नवरात्रि का पावन पर्व ग्राम में उत्साह उमंग के साथ मनाया

संंजीत: नवरात्रि का पावन पर्व ग्राम में उत्साह उमंग के साथ मनाया जा रहा है। ग्राम के श्री महादेव मंदिर परिसर में शिव शक्ति गरबा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित माता आराधना व गरबा महोत्सव में आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर गरबा पांडाल में आरती हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद जेन संजीत, भाजपा बुढ़ा मंडल अध्यक्ष सुनिल शर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बापुलाल भाटी, जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशी भाजपा नेता प्रहलाद सिंह डांगी मारसाब, संजीत सरपंच जुल्फीकार मेव, फोसरी सरपंच प्रतिनिधि राजेश बागड़ी, उपसरपंच मनोज खिंदावत, सहीत ग्राम के दशरथ सोनी, राजेन्द्र पटवा, मनभावन कोठारी, ललित कोठरी, सुनिल पटवा, अंकित सोनी, सार्थक पामेचा, प्रकाश चंद्र राठोर, प्रदीप राठोर, विष्णु लाल सौलंकी, कमलकुमार मालपानी सहीत भक्तजन उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों का समिती द्वारा स्वागत किया गया। कल बुधवार को नवरात्रि पर्व गरबा महोत्सव का समापन होगा। अंत में आभार शिव शक्ति गरबा उत्सव समिति के दिनेश नागदा, हरिश सोनी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}