मंदसौरमध्यप्रदेश

लाऊखेड़ी-भावता सोसायटी के विलय के विरोध में सर्वसम्मति से साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया

लाऊखेड़ी-भावता सोसायटी के विलय के विरोध में सर्वसम्मति से साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया

कुचड़ौद।बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, कुचड़ौद की वार्षिक साधारण सभा में सोमवार को किसानों ने एक सुर में बड़ी मांग उठाते हुए लाऊखेड़ी और भावता गांव को संस्था में शामिल न करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।बैठक में किसानों ने स्पष्ट कहा कि खाद की पहले से ही भारी किल्लत झेल रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त गांवों का बोझ उठाना असंभव है। यदि दोनों गांवों को जबरन कुचड़ौद संस्था में शामिल किया गया, तो कड़ा विरोध किया जाएगा। साधारण सभा में मौजूद किसानों ने कहा कि हर साल रबी और खरीफ सीजन में खाद, विशेषकर यूरिया, को लेकर लंबी लाइनें लगती हैं। संस्था के सामने सुबह 7 बजे से ही किसान कतार में लगते हैं, लेकिन सीमित स्टॉक के कारण अधिकांश को खाली हाथ लौटना पड़ता है। किसानों का कहना है कि हमारे हिस्से की खाद में लाऊखेड़ी और भावता को शामिल किया गया, तो हमें कुछ नहीं मिलेगा। किसानों ने बताया कि वर्ष 2023 में सीहोर संस्था के गठन के समय लाऊखेड़ी और भावता सहित कुल पांच गांवों को सीहोर संस्था में स्थानांतरित किया गया था। उस समय भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। अब यदि भावता और लाऊखेड़ी के कुछ सदस्य कुचड़ौद में वापसी की बात कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह अनुचित है। सभा में उपस्थित सेमलिया काजी, सातल खेड़ा सहित कुचड़ौद गांवों के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रस्ताव पारित होने के बावजूद दोनों गांवों की जबरदस्ती कुचड़ौद में जोड़ा गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साधारण सभा में सहायक प्रबंधक भरत दीक्षित ने संस्था की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संस्था की अनुमानित वार्षिक आय 1.36 करोड़ रुपए है। 1.30 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय और 3.90 लाख रुपए की बचत संभावित है। साधारण सभा में बताया गया कि सोसायटी के पंजीकृत 1160 किसानों का 6.75 करोड़ रुपए का केसीसी ऋण वितरित किया गया। वहीं कार्यशील पूंजी में 317 किसानों को 1.85 करोड़ रुपए, और 20 किसानों को मध्यकालीन ऋण 30 लाख रुपए का दिया गया। कुचड़ौद, सेमलिया काजी और सातलखेड़ा के 329 कालातीत खाताधारकों पर 4.10 करोड़ रुपए बकाया है। बैठक में किसानों ने बैठक में कुछ जरूरी सुविधाओं की मांग रखते हुए बीमा पॉलिसी की सुविधा देने, खाद का पर्याप्त स्टॉक रखने, संस्था परिसर में शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्षता सदस्य नारायण सिंह पवार और रामचंद्र राठौर ने की। आभार संस्था प्रबंधक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने माना । साधारण सभा में शंकरलाल राठौर, पंचम सिंह, गोपाल परमार, विष्णुलाल दीक्षित, राधेश्याम दीक्षित, विक्रम सिंह , दिलीप सोनी, गोविंद ओझा, गोपाल बामनिया, निर्भय राम पाटीदार, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}