शामगढ़मंदसौर जिलासामाजिक
तहसील अध्यक्ष बने अजीत सिंह सिसोदिया

तहसील अध्यक्ष बने अजीत सिंह सिसोदिया
शामगढ़ -करनी सेना परिवार(टीम जीवन सिंह शेरपुर) रेल संस्थान शामगढ़ में हुई बैठक में राजपूत समाज की सर्वसहमति से जूना पानी के अजीत सिंह सिसोदिया को बनाया शामगढ़ तहसील का अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए अजीत सिंहतहसील अध्यक्ष का चयन करणी सेना परिवार प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा की उपस्थिति में हुआ
जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने अपने उद्बोधन में कहा की तहसील अध्यक्ष का दायित्व एक बड़ी जिम्मेदारी है अपने निजी हित के लिए नहीं तहसील अध्यक्ष को अपनी तहसील में 36 कॉमो को साथ लेकर चलना होगा और सभी के सम्मान और अधिकार की बात करनी होंगी इस बैठक में जिला और तहसील के कई राजपूत उपस्थित रहे
बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माला पहनकर की गई संचालन दीपू राठौड़ द्वारा किया गया आभार पप्पू सिंह पंवार और हेमंत सिंह चंद्रावत द्वारा किया गया।
==========



