सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा नगर में रंग पंचमी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला

सुवासरा नगर में रंग पंचमी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला
सुवासरा। नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित पुलिस थाना सुवासरा से 11 मार्च वार शनिवार को सायं 6:00 बजे आगामी त्योहारों 12 मार्च वार रविवार को रंग पंचमी के पावन पर्व आदि में शांति व्यवस्था को देखते हुए सुवासरा नगर में सुवासरा थाना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारनेकर, गरोठ के मार्गदर्शन में सुवासरा नगर में फ्लैग मार्च नगर के सभी मार्गो से होते हुए निकाला गया वही सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय एवं सुवासरा थाने का संपूर्ण स्टॉफ मौजूद रहा।