महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया

महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा जिला मंदसौर के पुस्तकालय विभाग द्वारा दिनांक 04 सितम्बर 2025 को पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2025-26 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार ने की एवं आपने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए विद्यार्थी जीवन में पुस्तकालय के महत्व को बताया । महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष भूपेन्द्र रठा द्वारा पुस्तकालय, उसके नियम, बैठक व्यवस्था, समय एवं ऑफलाइन सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने महाविद्यालय पुस्तकालय के LIBRARY BLOG द्वारा दी जाने वाली पुस्तकालय सेवाओं, राष्ट्रीय स्तर की डिजिटल पुस्तकालय सेवा (NDLI CLUB), ONOS, ई पी जी पाठशाला, ई ज्ञानकोष एवं अन्य ओपन एक्सेस इनफार्मेशन रिसोर्सेज की मौखिक एवं ऑनस्क्रीन प्रायोगिक जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में बी ए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी युवराज बड़ोलिया द्वारा अपने उद्बोधन में पुस्तकालय व्यवस्था एवं उसके उपयोग में वृद्धि करने की बात कही । कार्यक्रम का सफल संचालन NSS प्रभारी डॉ. प्रकाश एस्के द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में अंजलि व्यास, डॉ रोहन सिंह, नीरज चौहान, राजेश कल्याणे, अरविंद जोशी एवं 57 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में अंजलि व्यास ने अपने उद्बोधन के साथ सभी का आभार व्यक्त किया ।