गरोठ महाविद्यालय में माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यशाला, मिट्टी से मूर्ति बनाना सिखाया गया

गरोठ महाविद्यालय में माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यशाला, मिट्टी से मूर्ति बनाना सिखाया गया
गरोठ। महाविद्यालय में माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यशाला का आयोजन किया। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में उच्च शिक्षा आदेश अनुसार माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एच एस गौड़ एवं डॉ जयराम झारिया द्वारा की गई । मिट्टी से मूर्ति बनाना सिखाया गया ।
इस अवसर पर डॉ जयराम झरिया द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए कई लोगो के उदाहरण देकर छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही ईको क्लब प्रभारी प्रो मुकेश कुमार प्रजापति ने मिट्टी से बने गणेश जी की पूजा अर्चना करने की बात कही। डॉ अखिलेश कुमार ने मिट्टी से मूर्ति बनाने की कार्यशाला को संबोधित किया, साथ ही प्रो निर्भय सिंह चंद्रावत, प्रो नितेश मुजावदिया ,डॉ अखिलेश कुमार एवम शिवानी, ऊष्मा ,समता, साधना, चंदा ,परी, महेन्द्र आदि ने मिट्टी से मूर्ति बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य प्रो कर्ण सिंह जाट, डॉ यशवंत व्यास, डॉ अशोक मौर्य, ,प्रो हरीश यादव, प्रो प्रियंका जांगड़े,श्री सुनील परमार,श्री विशाल नरवाल समस्त स्टाफ सदस्य और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।